सार

आमिर खान, रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे स्टार्स ने शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया है। उन्हें अच्छा रिटर्न भी मिला है। सलमान खान ने भी निवेश किया है लेकिन शाहरुख खान इससे दूर रहते हैं।

बिजनेस डेस्क : हर कोई अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट करके बढ़ाना चाहता है। पिछले कुछ समय में भारत का शेयर बाजार (Share Market) जिस तेजी से ग्रोथ कर रहा है। हर कोई भरपूर रिटर्न बना लेना चाहता है। IPO को लेकर भी क्रेज बना है। हम-आप ही नहीं करोड़ों रुपए कमाने वाले सुपरस्टार्स भी स्टॉक मार्केट में जमकर पैसा लगाते हैं। कई स्टार्स ने तो कुछ कंपनियों के IPO आने से पहले ही उसमें निवेश कर अच्छा पैसा कमाया है। इनमें सलमान और आमिर खान भी हैं। हालांकि, किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान (Sharukh Khan) इससे दूर ही रहते हैं। तो चलिए जानते हैं किस सुपरस्टार ने कहां निवेश कर रखा है...

आमिर खान (Amir Khan)

आमिर खान ने ड्रोनआचार्य हवाई इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations Ltd) के स्टॉक्स में पैसा लगाया है। आमिर खान ने प्री-IPO राउंड में 53.59 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 25 लाख रुपए में कंपनी के 46,600 शेयर खरीदे थे, जो 0.26% की हिस्सेदारी के बराबर थी, जो अब 72.62 लाख रुपए से ज्यादा हो गया है। आमिर के अलावा रणबीर कपूर ने भी इसी स्टॉक में 20 लाख रुपए का निवेश किया था, जो बढ़कर 57.97 लाख रुपए हो गए। बता दें कि ड्रोनआचार्य के शेयर 23 दिसंबर 2022 को BSE में लिस्ट हुए थे। मौजूदा समय में एक शेयर की कीमत करीब 144 रुपए है।

सलमान खान (Salman Khan)

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान प्रॉपर्टी में ज्यादा निवेश करते हैं। इसके अलावा एक कंपनी में भी उन्होंने हिस्सेदारी खरीद ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 में सलमान खान ने यात्रा डॉट कॉम (Yatra.com) में 5% हिस्सेदारी ली थी।

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने भी सही जगह निवेश कर भरपूर रिटर्न कमाया है। उन्हों ने पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल (Panorama Studios International Ltd) में 2.74 करोड़ निवेश कर 9.95 करोड़ रुपए बना लिए हैं। करीब 1 साल में इस शेयर ने 954.58% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस साल भी अब तक इसका रिटर्न करीब 200% रहा है। अजय देवगन के पास इस कंपनी के कुल 1 लाख शेयर हैं। इसी साल 4 मार्च को उन्होंने इस शेयर का खरीदा था। 18 अक्टूबर, 2024 को इस सेयर की कीमत 236 रुपए है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

सभी सुपरस्टार से अलग शाहरुख खान शेयर मार्केट से दूर रहना ही पसंद करते हैं। किंग खान अपना पैसा सीधे शेयर बाजार में नहीं लगाते हैं। हालांकि, कुछ कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे शेयर बाजार से दूर करने के बारें में पूछा गया, तब उनका जवाब था- 'मुझे लगता है शेयर मार्केट में निवेश समझदारी से करना होता है। मैं जानता हूं कि शेयरों में पैसा किस तरह लगाया जाता है लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि, मुझे पैसा जल्दी कमाने का कोई शौक नहीं है।'

इसे भी पढ़ें

4 साल में 10 गुना किया पैसा, जानें 28 साल पुरानी कंपनी के Share ने कैसे कराई मौज

 

शेयर है या पारस पत्थर...TATA के इस स्टॉक में 1 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति