सार

एंजेल वन के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 4 साल पहले 306 रुपए वाला शेयर आज 3127 रुपए पर पहुंच गया है। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जो किसी रत्न से कम नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों की रकम एक-दो नहीं बल्कि कई गुना बढ़ा दी है। इन्हीं में से एक है Angel One का शेयर। इस स्टॉक ने पिछले 4 साल में इन्वेस्टर्स की रकम को 10 गुना कर दिया है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की कहानी।

306 रुपए पर आया Angel One का IPO

Angel One का आईपीओ 4 साल पहले यानी कोरोना महामारी के समय 22 से 24 सितंबर, 2020 में आया था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 305-306 रुपए प्रति शेयर रखा था। 49 शेयरों के लॉट वाले इस आईपीओ की लिस्टिंग 5 अक्टूबर, 2020 को हुई थी। हालांकि, लिस्टिंग में इसने निवेशकों को थोड़ा झटका दिया क्योंकि उस दिन स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड से भी नीचे 276 रुपए पर क्लोज हुआ। लेकिन बाद में शेयर ने जो रफ्तार पकड़ी तो फिर थमने का नाम नहीं लिया।

4 साल में 3127 रुपए पर पहुंच गया शेयर

लिस्टिंग के बाद से ही Angel One के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आईपीओ में महज 306 रुपए में मिलने वाला ये शेयर अब 3127 रुपए का हो चुका है। यानी पिछले 4 साल में इसने निवेशकों की रकम 10 गुना कर दी है। इस स्टॉक में अगर किसी ने उस समय 1 लाख रुपए लगाए होंगे और उस निवेश को बरकरार रखा होगा, तो उसकी रकम 10 लाख रुपए से ज्यादा होगी।

3896 रुपए तक जा चुका Angel One का शेयर

Angel One के शेयर के ऑलटाइम हाई की बात करें तो ये 3896 रुपए के लेवल तक पहुंच चुका है। वहीं, 52 वीक के निचले स्तर पर एक समय स्टॉक 2025 रुपए तक आ गया था। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 28,197 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

28 साल पुरानी है Angel One

भारत की मशहूर स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Angel One की शुरुआत दिनेश ठक्कर ने 8 अगस्त, 1996 को की थी। पहले इसका नाम एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड था। 28, जून 2018 से ये पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गई। 28 साल पुरानी इस कंपनी के मालिक दिनेश ठक्कर ने 90 के दशक में महज 20 साल की उम्र से शेयर माकेट में कदम रखा था।

ये भी देखें: 

27 कंपनियों के शेयर, 76000 Cr की नेटवर्थ..जानें कैसे लेडी 'वॉरेन बफे' बनी ये महिला