
कारोबारी साल 2024-25 में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने जबरदस्त परफॉर्म किया है। इस साल कंपनी का रेवेन्यू करीब 27,350 करोड़ रुपए है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 19% ज्यादा है। वित्त वर्ष 2025 में भेल को 92,534 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ पहुंच गया है।
वेदांता को ओडिशा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ओडिशा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (SPCB) की ओर से जारी 71.16 करोड़ रुपए के पर्यावरण मुआवजे के आदेश पर रोक लगा दी है। SPCB ने 17 दिसंबर 2024 और 10 अप्रैल 2025 को वेदांता को फ्लाई ऐश निपटाने में कथित अनियमितताओं के चलते मुआवजा जमा करने को कहा था।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा और आय बढ़ गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 1.7% बढ़कर 316 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो एक साल पहले 310.6 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष 2025 की Q4 में कंपनी का मुनाफा 13.4% गिरकर 172.4 करोड़ पर आ गया है। Q3 में कंपनी को 199 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बतायाकि मार्च में समाप्त तिमाही में आय 3.3% गिरकर 908.3 करोड़ रहा, जो दिसंबर 2024 में 939.2 करोड़ था।
मार्च 2025 तिमाही में आईटी कंपनी इंफोसिस का मुनाफा बढ़कर 7,033 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछली तिमाही में 6,806 करोड़ था। कंपनी ने निवेशकों को 22 रुपए डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही 41,764 करोड़ रुपए से 40,925 करोड़ पर आ गया है।
FMCG कंपनी ITC ने बेबी केयर ब्रांड मदर स्पर्श में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 49.3% कर दी है। इसके लिए 81 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा इंवेस्ट किया है। इसके बाद आईटीसी का मदर स्पर्श में इंवेस्टमेंट बढ़कर करीब 126 करोड़ हो जाएगा। बाकी का हिस्सा आने वाले दो-तीन सालों में खरीदने का प्लान है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर मैनेजमेंट में कई नियुक्तियां हुई हैं, जो 19 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं। ये बदलाव बैंक की लीडरशिप को मजबूत बनाने और बिजनेस सेगमेंट में स्ट्रैटेजिक ग्रोथ के लिए है। गुरुवार, 17 अप्रैल को 242.26 रुपए पर बंद हुए।
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 17,616 करोड़ रुपए हो गया है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 16,511.9 करोड़ रुपए था। Q4 में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) बढ़कर 32,066 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 29,076.8 करोड़ रुपए थी।
बैंक ने शनिवार को Q4 के नतीजे जारी किए। जिसके अनुसार, मुनाफा 18% बढ़कर 12,630 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल 11% बढ़कर 21193 करोड़ रुपए हो गई है। दिसंबर तिमाही की तुलना में बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार आया है।
यस बैंक का YoY प्रॉफिट 63.3% बढ़कर 738.1 करोड़ पर पहुंच गया है। NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) 5.7% बढ़कर 2,276.3 करोड़ हो गया है। बैंक की एसेट क्वालिटी तिमाही दर तिमाही आधार पर सुधरा है। ग्रॉस NPA 3,935.6 करोड़ रुपए है, जो पिछली तिमाही 3,963.47 करोड़ से कम है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।