
ICICI सिक्योरिटीज ने 10 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में टाटा स्टील के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 180 रुपए रखा है, जो 17 अप्रैल को 137.24 रुपए पर बंद हुआ था।
ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पर खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि BEL ने वित्त वर्ष 25 के दौरान 18,715 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डल पाया है। अब कुल ऑर्डर बुक 71,650 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जिसका असर शेयर पर दिख सकता है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 337 रुपए दिया है। 17 अप्रैल को शेयर 294.55 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिफेंस स्टॉक Hindustan Aeronautics Ltd के शेयर खरीदने की सलाह दी है। मार्च 2025 तक कंपनी के पास 1.8 लाख करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। 6 लाख करोड़ रुपए की नई संभावित डील भी पाइपलाइन में है, जो आने वाले सालों में पूरी हो सकती है। इससे कंपनी का रेवेन्यू और ग्रोथ बढ़ेगा, शेयर पर भी असर दिखेगा। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,100 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,220 रुपए पर है।
मोतीलाल ओसवाल ने इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी ABB इंडिया के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की स्ट्रॉन्ग बैलेंस शीट और बढ़ते ऑर्डर्स से लॉन्ग टर्म में निवेश का शानदार मौका है। इसका टारगेट प्राइस 6,700 रुपए दिया है। अभी शेयर 5,565 रुपए पर है।
मोतीलाल ओसवाल ने बीमा सेक्टर की कंपनी ICICI Lombard General Insurance शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,789.80 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर को भी खरीदने को कहा है। इसका टारगेट प्राइस 1,725 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,215 रुपए पर है। यहां से शेयर करीब 42% तक रिटर्न दे सकता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अजंता फार्मा शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,850 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,691.50 रुपए पर है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का 70% रेवेन्यू ब्रांडेड जेनेरिक मेडिसिन से है। इस सेक्टर में कॉम्पटिशन कम और मार्जिन अच्छे हैं। कंपनी इसमें काफी मजबूत है। जिसका फायदा शेयर को मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 अप्रैल की अपनी रिपोर्ट में सन फार्मा स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,400 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 1,757 रुपए से करीब 37% तक ज्यादा है।
एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने Delhivery स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 6 अप्रैल 2025 को जारी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 400 रुपए दिया है,जो मौजूदा भाव 281 रुपए से करीब 42% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल ग्रुप ने महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,218 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,675.30 रुपए पर है। इस तरह शेयर से 20% तक का रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।