शेयर बाजार में कोहराम: 17 दिनों में ₹45 लाख करोड़ डूबे, कब थमेगी गिरावट?

शेयर बाजार में लगातार 17 दिनों से गिरावट जारी, निवेशकों के 45 लाख करोड़ रुपये डूबे। जानें क्या हैं गिरावट की वजहें और कब तक बाजार संभलने की उम्मीद है।

Stock Market Crash: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स जहां 984 प्वाइंट टूट गया, वहीं निफ्टी भी 324 अंक टूट गया। स्टॉक मार्केट में पिछले 17 दिनों से जारी लगातार गिरावट ने निवेशकों के मन में डर का माहौल बना दिया है। कुछ इसे करेक्शन बता रहे हैं तो कई इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि गिरावट का असर अब बड़ी कंपनियों प भी नजर आने लगा है। आखिर क्या है शेयर बाजार में गिरावट की वजह और कब तक इसके संभलने की उम्मीद है, जानते हैं।

17 दिन में निवेशकों के 45 लाख करोड़ रुपए डूबे

बता दें कि 27 सितंबर को BSE का मार्केट कैप 477 लाख करोड़ रुपये था, जो 13 अक्‍टूबर, 2024 को सिर्फ 432 लाख करोड़ रुपये रह गया है। पिछले 17 दिनों में निवेशकों ने शेयर बाजार में 45 लाख करोड़ रुपए डुबो दिए हैं। इसके चलते अब इन्वेस्टर्स के बीच डर का माहौल देखा जा रहा है।

Latest Videos

शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें

1- शेयर बाजार में गिरावट की कई वजहें हैं। इनमें विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली सबसे बड़ी वजह है। पिछले महीने FII ने 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा के शेयरों की बिकवाली की थी। वहीं, पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 20 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं।

2- भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने की एक और बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद निवेशकों का ग्‍लोबल मार्केट की तरफ रुख भी माना जा रहा है। ये सभी यहां से पैसा निकालकर दूसरे बाजारों में ज्यादा कमाई की चाहत में निवेश कर रहे हैं।

3- भारत की कुछ दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहद खराब आए हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक भी शामिल है। इसके चलते भी निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की और बाजार पर दबाव बा।

4- अमेरिका के 10 साल वाले यील्ड बॉन्ड में उछाल आया, जिसके चलते डॉलर रुपए के मुकाबले मजबूत हुआ है। इन्वेस्टर्स कमजोर होते रुपए और डॉलर की मजबूती से भी घबराए हुए हैं।

5- इसके अलावा भारत में बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने भी बाजार पर निवेशकों का भरोसा कम किया है। हाल ही में आए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में रिटेल महंगाई दर RBI के 6% के अनुमान से भी कही आगे 6.21% पर पहुंच गई है। ये पिछले 14 महीने में महंगाई का उच्चतम स्तर है।

कब तक संभलेगा शेयर बाजार?

शेयर मार्केट के कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में अभी कुछ और गिरावट आ सकती है। हालांकि, ये गिरावट ज्यादा लंबी चलने के आसार कम हैं, क्योंकि बाजार में काफी करेक्शन हो चुका है। शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ चुका है। अब जल्द इसमें तेजी लौटती दिखेगी।

ये भी देखें: 

Ambani के दामाद का शेयर 5% उछला,इन 10 Stock में भी लोगों ने काटी चांदी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh