Stock Market: निवेशकों ने चंद घंटों में कूटे 3.23 लाख करोड़, ईरान-इजराइल जंग से बेअसर रहा बाजार

Published : Jun 16, 2025, 10:02 PM IST
Share Market

सार

सोमवार 16 जून को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 677 अंक और निफ्टी 228 अंक उछला। निवेशकों की संपत्ति में 3.23 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हुई।

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार 16 जून को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। मिडिल-ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के बावजूद निवेशकों ने ब्लूचिप और लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी की। इसके चलते BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों इंडेक्स करीब 1% तक उछल गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। आईटी, मेटल, रियलिटी के अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद निवेशकों की खरीदारी लौटी, जिससे इन शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 677 अंक उछलकर 81796 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 228 अंक की तेजी के साथ 24946 के स्तर पर क्लोज रहने में कामयाब रहा। हालांकि, ये 25000 के ऊपर बंद रहने में नाकाम रहा।

एक झटके में 3.23 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति

16 जून को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 450.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इससे पहले 13 जून को ये 447.21 लाख करोड़ रुपए पर था। यानी एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 3.23 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

30 में से 27 शेयर हरे निशान पर क्लोज

सोमवार 16 जून को सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 2.39% की तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में भी 1.39 प्रतिशत से लेकर 2.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

1977 शेयर तेजी के साथ हुए बंद

16 जून को BSE पर कुल 4253 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इनमें 1977 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 2107 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही 169 स्टॉक फ्लैट कारोबार पर बंद हुए। कारोबार के दौरान 101 स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट बनाया। वहीं, 71 शेयर नए 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर