
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोमवार 16 जून को शानदार तेजी के साथ बंद हुए। मिडिल-ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध के बावजूद निवेशकों ने ब्लूचिप और लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी की। इसके चलते BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों इंडेक्स करीब 1% तक उछल गए। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। आईटी, मेटल, रियलिटी के अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट के बाद निवेशकों की खरीदारी लौटी, जिससे इन शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 677 अंक उछलकर 81796 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 228 अंक की तेजी के साथ 24946 के स्तर पर क्लोज रहने में कामयाब रहा। हालांकि, ये 25000 के ऊपर बंद रहने में नाकाम रहा।
16 जून को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 450.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इससे पहले 13 जून को ये 447.21 लाख करोड़ रुपए पर था। यानी एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति में 3.23 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
सोमवार 16 जून को सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा 2.39% की तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में भी 1.39 प्रतिशत से लेकर 2.12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
16 जून को BSE पर कुल 4253 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इनमें 1977 शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 2107 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही 169 स्टॉक फ्लैट कारोबार पर बंद हुए। कारोबार के दौरान 101 स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट बनाया। वहीं, 71 शेयर नए 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गए।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News