August के महीने में 10 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट, जानें कब-कब छुट्टी

Published : Jul 31, 2024, 09:57 PM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 09:58 PM IST
Budget 2024, Stock market

सार

अगस्त के महीने में शेयर बाजार कुल 10 दिन बंद रहने वाला है। इसमें शनिवार-रविवार की छुट्टियों के अलावा हरियाली तीज, इंडिपेंडेंस डे, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों पर भी अवकाश रहेगा। 

Stock Market Holidays in August 2024: अगर आप भी शेयर मार्केट में रेगुलर ट्रेडिंग करते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि अगस्त के महीने में त्योहारों की भरमार है, जिसके चलते शेयर मार्केट कई दिन बंद रहने वाला है। अगस्त के महीने में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कुल 10 दिन छुट्टी रहेगी।

अगस्त के महीने में कब-कब रहेगी शेयर बाजार की छुट्टी

3 अगस्त 2024- शनिवार के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।

4 अगस्त 2024- रविवार की वजह से मार्केट में छुट्टी रहेगी।

10 अगस्त 2024- शनिवार के बार बाजार में ट्रेंडिंग नहीं होगी

11 अगस्त 2024- रविवार के चलते मार्केट में कारोबार नहीं होगा।

15 अगस्त 2024- स्वतंत्रता दिवस की वजह से बाजार बंद रहेगा।

17 अगस्त 2024- शनिवार के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

18 अगस्त 2024- रविवार की वजह से मार्केट में अवकाश रहेगा

24 अगस्त 2024- शनिवार के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा।

25 अगस्त 2024- रविवार के कारण शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।

31 अगस्त 2024- शनिवार की वजह से BSE-NSE बंद रहेंगे।

15 अगस्त को बंद रहेंगी सभी तरह की ट्रेडिंग

बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते BSE-NSE के अलावा इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, कैपिटल मार्केट, SLB सेगमेंट, इक्विटी सेक्टर और करेंसी बाजार में भी किसी तरह की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे Bank

अगस्त के महीने में त्योहार होने की वजह से बैंकों में भी जमकर छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, ये अवकाश अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन होंगे। अगस्त में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की 6 छुट्टियों के अलावा हरियाली तीज, इंडिपेंडेंस डे, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर भी छुट्टी रहेगी। हालांकि, अवकाश के बाद भी सभी बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेस चालू रहेंगी।

ये भी देखें : 

ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख चूक गए? जानें अब आगे क्या ऑप्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा