इस हफ्ते डिविडेंड से कमाई का जबरदस्त मौका, 41 शेयर भर देंगे निवेशकों की जेब !
पिछले दिनों ही कई कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अब शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने जा रही हैं। इनमें आईटीसी, सनफार्मा से लेकर एनटीपीसी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट में निवेश करने वाले अगर डिविडेंड से कमाई करने के मौके तलाश रहे हैं तो यह हफ्ता बेहद ही शानदार रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंट देने जा रही हैं। पिछले दिनों ही इन कंपनियों ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। 5 फरवरी सोमवार से शुरू हुए सप्ताह के दौरान कई बड़े शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इनमें ITC से लेकर NTPC जैसी कंपनियां हैं। जानिए कौन-कौन सी कंपनियां डिविडेंट देने जा रही हैं...