
Upcoming IPO : शेयर बाजार (Stock Market) अगले हफ्ते बेहद बिजी रहने वाला है। 25 अगस्त से शुरू होने वाले छुट्टियों से भरे हफ्ते में कुल 10 पब्लिक इश्यूज (IPO) खुलने वाले हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 1,240 करोड़ रुपए होगी। साथ ही, 8 नई कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर अपनी लिस्टिंग डेब्यू करेंगी। अगले हफ्ते गणेश चतुर्थी की छुट्टी (Share Market Holiday) के कारण बाजार 27 अगस्त को बंद रहेगा। जानिए कौन-कौन से आईपीओ लॉन्च होंगे और उनकी पूरी डिटेल्स...
विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ (Vikran Engineering IPO)
इश्यू साइज: 772 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 92-97 रुपए प्रति शेयर
ओपनिंग डेट: 26 अगस्त 2025
क्लोजिंग डेट : 29 अगस्त 2025
कंपनी का काम- पावर ट्रांसमिशन और वाटर इंफ्रा सर्विसेज
एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ (Anlon Healthcare IPO)
इश्यू साइज: 121 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 86-91 रुपए प्रति शेयर
ओपनिंग डेट: 26 अगस्त 2025
क्लोजिंग डेट: 29 अगस्त 2025
कंपनी का काम- फार्मा इंटरमीडिएट्स और एपीआई
इसे भी पढ़ें- 7 Stock जो दे सकते हैं 44% तक रिटर्न, क्या अभी खरीदारी दिलाएगी मोटा मुनाफा?
NIS Management IPO (Security & Facility Services)
इश्यू साइज: 60 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 105-111 रुपए प्रति शेयर
ओपनिंग डेट: 25 अगस्त 2025
क्लोजिंग डेट: 28 अगस्त 2025
Globtier Infotech IPO (IT Solutions)
इश्यू साइज: 31 करोड़ रुपए
फिक्स्ड प्राइस: 72 रुपए प्रति शेयर
Sattva Engineering Construction IPO (Water Infra & Wastewater Management)
इश्यू साइज: 35.4 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 70-75 रुपए प्रति शेयर
Current Infraprojects IPO (EPC Company)
इश्यू साइज: 41.8 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 76-80 प्रति शेयर रुपए
Oval Projects Engineering IPO (Oil & Gas Infra Development)
इश्यू साइज: 46.74 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 80-85 रुपए प्रति शेयर
डेट्स: 28 अगस्त-1 सितंबर 2025
Sugs Lloyd IPO (Power Infra Services)
इश्यू साइज: 85.66 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 117-123 रुपए प्रति शेयर
ओपनिंग: 29 अगस्त 2025
Abril Paper Tech IPO
इश्यू साइज: 13.42 करोड़ रुपए
प्राइस: 61 रुपए प्रति शेयर
Snehaa Organics IPO (Solvent Recovery & Recycling)
इश्यू साइज: 32.68 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड: 115-122 रुपए प्रति शेयर
इसे भी पढ़ें- Success Story: वो कंपनी जिसके 3 शेयर ने बदली बंदे की किस्मत, कैसे बना 13 लाख करोड़ का मालिक?
मेनबोर्ड लिस्टिंग
पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, जेम एरोमैटिक्स, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ की लिस्टिंग: 26 अगस्त 2025
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज: 28 अगस्त 2025
SME लिस्टिंग
स्टूडियो LSD: 25 अगस्त 2025
LGT Business Connextions- 26 अगस्त 2025
ARC Insulation & Insulators- 29 अगस्त 2025
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से है। यह किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। शेयर या IPO में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या SEBI-रजिस्टर्ड एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।