श्लोका मेहता या राधिका मर्चेंट: मुकेश अंबानी परिवार की सबसे अमीर बहू कौन?

मुकेश अंबानी के बेटों, आकाश और अनंत, ने हाल ही में शादी की है, लेकिन उनकी पत्नियों में से कौन सी सबसे अमीर है? श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में सफल हैं, लेकिन उनकी संपत्ति में भारी अंतर है।

rohan salodkar | Published : Sep 28, 2024 8:12 AM IST

देश के सबसे बड़े अरबपतियों में दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी हैं. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा रिलायंस के पास है. पिछले दिनों मुकेश अंबानी के बेटे ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को हुरुन लिस्ट में 'अंडर 35' लिस्ट में जगह मिली थी. अपने बच्चों और बहुओं को गले लगाने वाले मुकेश के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हाल ही में हुई है. राजकुमारी की तरह सजी-धजी अनंत अंबानी की दुल्हन राधिका मर्चेंट ने सबका मन मोह लिया था. बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता या अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट, कौन है सबसे अमीर? 

दोनों ही बहुएं अपने करियर में ध्यान केंद्रित करने वाली हैं. राधिका प्रसिद्ध उद्योगपति वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी हैं. इकोले मोन्दियल वर्ल्ड स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद राधिका ने मुंबई के बी डी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरनेशनल बैचलरेट डिप्लोमा हासिल किया. इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में पढ़ाई की. राधिका मर्चेंट की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Latest Videos

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता प्रसिद्ध हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं. 2019 में आकाश अंबानी से उनकी शादी हुई थी. श्लोका ने कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की है. इसके बाद उन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए 2014 में पारिवारिक व्यवसाय रोजी ब्लू डायमंड्स कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से कानून की पढ़ाई पूरी की. श्लोका मेहता की कुल संपत्ति लगभग 149 करोड़ रुपये है.

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी ने शेयर किया मुख्यमंत्री आतिशी का कान भरने वाला वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'