
Siemens Energy Share: शेयर बाजार में पावर सेक्टर के लिए आज यानी 19 जून 2025 आपके लिए बेहद खास दिन है। सीमेंस एनर्जी (Siemens Energy) ने आज ऑफिशियल तौर पर NSE और BSE दोनों ही एक्सचेंज पर एंट्री ली। यह लिस्टिंग देश के पावर सेक्टर के लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स और शेयर की लेटेस्ट प्राइस...
जानकारी के मुताबिक, Siemens Energy के शेयर की कीमत ₹2,995 से ₹3,711 के बीच लिस्ट हो सकती थी। लेकिन डिमर्जर के बाद इसका आंकलन किया गया शुरुआती वैल्यू 2,450 रुपए पर था, जो बाद में बढ़कर 2,478 रुपए तक पहुंचा।
गुरुवार, 19 जून की सुबह 10 बजे तक यह शेयर 20% से भी ज्यादा उछलकर 2,980 रुपए पर कारोबार कर रहा है। Jefferies जैसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म का मानना है कि यह स्टॉक भारत का सबसे बड़ा पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कंपनी बनने जा रहा है, जो Hitachi और GE जैसी कंपनियों से सीधा मुकाबला करेगा।
जेफरीज की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रील इन्वेस्टमेंट भले ही FY24–27 में थोड़े कम हों (11% CAGR), लेकिन पावर सेक्टर में 21% CAGR की ग्रोथ जारी रहेगी। ट्रेन, ग्रीन एनर्जी और पावर ट्रांसमिशन के लिए सीमेंस एनर्जी की स्ट्रैटजी और कैपेक्स प्लानिंग इसे लंबे समय के लिए एक मज़बूत खिलाड़ी बनाती है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News