अमेरिका में ब्याज दर घटी, निवेश चांदी की ओर भागा
जब बैंकों में ब्याज कम मिलता है, तो लोग FD और बॉन्ड से पैसा निकालने लगते हैं। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने पिछले साल 2025 में 0.5% की ब्याज दर कटौती की। इसका असर ये हुआ कि बैंक और बॉन्ड का रिटर्न कम, चांदी-सोना ज्यादा आकर्षक हुआ। जिससे निवेशकों ने चांदी में पैसा झोंक दिया। साथ ही, सस्ते लोन मिलने से इंडस्ट्री का प्रोडक्शन बढ़ा
और इससे चांदी की मांग और तेज हो गई।