1 जनवरी 2026 से सैलरी क्यों नहीं बढ़ी?
यह सबसे बड़ा कन्फ्यूजन है। दरअसल, वेतन आयोग का नियम साफ है कि जब तक आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं देता और सरकार उसे मंजूरी नहीं देती, तब तक नई सैलरी लागू नहीं हो सकती। हर 10 साल में एक वेतन आयोग आता है। इसी पैटर्न के चलते पहले माना जा रहा था कि 1 जनवरी 2026 से नया वेतन लागू होगा, लेकिन यह सिर्फ संभावित तारीख थी, फाइनल नहीं। अभी रिपोर्ट नहीं, इसलिए सैलरी रिविजन का कोई कानूनी आधार नहीं है।