रीसेल मार्केट में बैग की कीमत 45 लाख रुपए तक
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के बाहर ट्रेडर जो के स्टोर्स नहीं हैं, इसलिए लोग डेपॉप, ईबे और रीसेल प्लेटफॉर्म्स पर बेच रहे हैं। इसका बेस प्राइस 270 रुपए है लेकिन ये प्लेटफॉर्म 10,000 डॉलर यानी करीब 9 लाख रुपए तक में बेच रहे हैं। कुछ लिस्टिंग तो 50,000 डॉलर यानी 45 लाख रुपए तक भी पहुंची हैं। मतलब, जो ग्रॉसरी लेने वाला बैग था, अब वो स्टेटस सिंबल बन गया।