चांदी 24 घंटे में ही 7,700 रुपए महंगी, खरीदने जा रहें तो न करें ये 5 गलती

Published : Jan 06, 2026, 02:26 PM IST

Silver Buying Mistakes: चांदी का भाव 24 घंटे में ही 7,725 रुपए बढ़ गया है। IBJA के अनुसार, आज 6 जनवरी को 1 किलो चांदी 2,44,788 रुपए पर पहुंच गई है। बहुत से लोग चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन ज्यादातर 5 बड़ी गलतियां कर देते हैं। जानिए कैसे बचें.. 

PREV
15

आज का रेट देखकर चांदी खरीद लेना

अक्सर लोग सुनते हैं कि 'आज चांदी सस्ती है' और बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं। जबकि सच ये है कि चांदी के दाम इन दिनों बहुत तेजी से ऊपर-नीचे हो रहे हैं। अगर आप पूरे पैसे एक ही दिन में लगा देते हैं और अगले हफ्ते रेट गिर गया, तो नुकसान तय है। समझदारी इसमें है कि एक बार में पूरा पैसा न लगाकर थोड़ा-थोड़ा करके खरीदें, ताकि औसत कीमत कंट्रोल में रहे।

25

गहने को निवेश समझ लेना

ये सबसे आम गलती है। लोग चांदी के गहने खरीदते हैं और सोचते हैं कि पैसा बढ़ेगा। सच्चाई ये है कि गहनों में मेकिंग चार्ज और टैक्स जुड़ा होता है, जो बेचते समय वापस नहीं मिलता। अगर मकसद पैसा बचाना या बढ़ाना है, तो गहनों के बजाय सिक्का या बार बेहतर रहता है। गहने पहनने के लिए ठीक हैं, निवेश के लिए सही नहीं माने जाते।

35

शुद्धता की जांच न करना

बहुत से लोग दुकानदार की बात पर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन हर चांदी एक जैसी नहीं होती है। चांदी के अलग-अलग शुद्धता के लेवल होते हैं। अगर आपने शुद्धता नहीं देखी और बिल में साफ नहीं लिखा गया, तो बाद में बेचते समय कम दाम मिल सकता है। इसलिए हमेशा हॉलमार्क और बिल जरूर लें।

45

बेचने की प्लानिंग पहले से न करना

ज्यादातर लोग सोचते ही नहीं कि चांदी बेचेंगे कैसे और कहां। फिर जब जरूरत पड़ती है, तो मजबूरी में कम रेट पर बेचनी पड़ती है। इसलिए खरीदते वक्त ही ये साफ कर लें कि इसे कब तक रखना है, जरूरत पड़ी तो कहां बेचेंगे और कौन सा फॉर्म जल्दी बिक सकता है। जो चीज आसानी से बिके, वही असली काम की होती है।

55

ट्रेंड देखकर चांदी खरीद लेना

जब खबर आती है कि चांदी ऑल टाइम हाई पर है, तो लोग डर के मारे खरीद लेते हैं कि कहीं मौका न निकल जाए। यहीं गलती हो सकती है। हर किसी के लिए सही समय अलग होता है। अगर आपकी जरूरत, बजट और प्लान साफ नहीं है, तो सिर्फ ट्रेंड देखकर खरीदना नुकसान कर सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य अवेयरनेस और सूचना के उद्देश्य से है। चांदी की कीमतें बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं और समय के साथ बदल सकती हैं। यहां दी गई जानकारी को किसी भी तरह की निवेश सलाह न मानें। चांदी खरीदने या बेचने से पहले अपनी जरूरत, बजट और जोखिम को समझें। किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories