नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) ने जी एंटरनेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड को बड़ी राहत दी है। इस खबर के बाद ही Zee के शेयरों में 6% तक की तेजी देखी जा रही है।
Sony-Zee Merger: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) ने जी एंटरनेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड को बड़ी राहत दी है। दरअसल, जी-सोनी मर्जर केस में NCLAT ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से मर्जर को लेकर अपनी शुरुआती मंजूरी पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था।
Zee-Sony Merger का रास्ता हुआ साफ
NCLAT ने नेचरल जस्टिस के सिद्धांतों के उल्लंघन के लिए NCLT के पहले के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि Zee को सुना जाना चाहिए था। इसके साथ ही इस केस को NCLT को वापस भेज दिया है। बता दें कि इस फैसले के बाद अब Zee-Sony Merger का रास्ता साफ हो गया है। NCLT ने NSE और BSE को Zee-Sony Merger के लिए अपनी पिछली मंजूरी का रिव्यू करने का आदेश दिया था। इस पर जी एंटरटेनमेंट ने NCLT के ऑर्डर पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि उसे अपनी बात कहने तक का मौका नहीं मिला।
क्या है Zee-Sony Merger डील?
बता दें कि Zee-Sony Merger डील होने के बाद यह देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। इस डील में अप्रत्यक्ष रूप से सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की हिस्सेदारी 50.86% होगी, जबकि जी के फाउंडर्स की हिस्सेदारी 3.99% रहेगी। इसके अलावा पब्लिक और शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 45.15% हिस्सेदारी रहेगी।
Zee के शेयरों में तूफानी तेजी
इस खबर के आने के बाद Zee के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। Zee Entertainment Enterprises Ltd के शेयर 6% की तेजी के साथ फिलहाल 189 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर का इंट्रा डे हाई 192.90 रुपए का है। वहीं इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 287 रुपए है। इसके अलावा Zee Learn Ltd के शेयर में भी 3% की तेजी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर फिलहाल 3.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका इंट्रा डे हाई 3.40 रुपए है। वहीं, 52 वीक हाई 8.90 रुपए है। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ZEE को 24 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 2,111 करोड़ रुपए रहा था।
ये भी देखें :
Gautam Adani बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, 2 दिन में ही इतनी बढ़ गई Net worth