Sony-Zee Merger:जी ग्रुप को NCLAT से मिली बड़ी राहत, कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) ने जी एंटरनेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड को बड़ी राहत दी है। इस खबर के बाद ही Zee के शेयरों में 6% तक की तेजी देखी जा रही है। 

Sony-Zee Merger: नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (National Company Law Appellate Tribunal) ने जी एंटरनेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड को बड़ी राहत दी है। दरअसल, जी-सोनी मर्जर केस में NCLAT ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया है, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से मर्जर को लेकर अपनी शुरुआती मंजूरी पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था।

Zee-Sony Merger का रास्ता हुआ साफ

Latest Videos

NCLAT ने नेचरल जस्टिस के सिद्धांतों के उल्लंघन के लिए NCLT के पहले के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि Zee को सुना जाना चाहिए था। इसके साथ ही इस केस को NCLT को वापस भेज दिया है। बता दें कि इस फैसले के बाद अब Zee-Sony Merger का रास्ता साफ हो गया है। NCLT ने NSE और BSE को Zee-Sony Merger के लिए अपनी पिछली मंजूरी का रिव्यू करने का आदेश दिया था। इस पर जी एंटरटेनमेंट ने NCLT के ऑर्डर पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि उसे अपनी बात कहने तक का मौका नहीं मिला।

क्या है Zee-Sony Merger डील?

बता दें कि Zee-Sony Merger डील होने के बाद यह देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। इस डील में अप्रत्यक्ष रूप से सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की हिस्सेदारी 50.86% होगी, जबकि जी के फाउंडर्स की हिस्सेदारी 3.99% रहेगी। इसके अलावा पब्लिक और शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी की 45.15% हिस्सेदारी रहेगी।

Zee के शेयरों में तूफानी तेजी

इस खबर के आने के बाद Zee के शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। Zee Entertainment Enterprises Ltd के शेयर 6% की तेजी के साथ फिलहाल 189 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। शेयर का इंट्रा डे हाई 192.90 रुपए का है। वहीं इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 287 रुपए है। इसके अलावा Zee Learn Ltd के शेयर में भी 3% की तेजी देखी जा रही है। कंपनी का शेयर फिलहाल 3.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका इंट्रा डे हाई 3.40 रुपए है। वहीं, 52 वीक हाई 8.90 रुपए है। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ZEE​​​​​​​ को 24 करोड़ रु का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 2,111 करोड़ रुपए रहा था।

ये भी देखें : 

Gautam Adani बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, 2 दिन में ही इतनी बढ़ गई Net worth

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़