सार

अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। इस तेजी के चलते सिर्फ दो दिन में ही उनकी नेटवर्थ में 9.73 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं। 

Gautam Adani Net worth: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। इस तेजी के चलते सिर्फ दो दिन में ही उनकी नेटवर्थ में 9.73 अरब डॉलर यानी 8 खरब 6 अरब 17 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया है। इस तेजी के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वो 27वें नंबर पर थे।

जानें कितनी हो गई Gautam Adani की नेटवर्थ?

बता दें कि पिछले दो दिनों में अडानी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए। यहां तक कि कई शेयरों में तो खरीदार इतने ज्यादा हो गए कि उनमें अपर सर्किट लग गया। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 9.73 अरब डॉलर बढ़कर 53.4 बिलियन डॉलर पहुंच गई है।

एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने Gautam Adani

नेटवर्थ में तेजी के साथ ही गौतम अडानी एशिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले दूसरे नंबर पर चीन के बिजनेसमैन झोंग शैनशैन थे, जिन्हें अडानी ने पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। एशिया के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं। उनकी नेटवर्थ 87 बिलियन डॉलर है।

Hindenburg की रिपोर्ट के बाद आई थी जबर्दस्त गिरावट

24 जनवरी, 2023 को शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट आई थी। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अडानी ग्रुप के शेयरों में हेराफेरी कर उनकी कीमतें बढ़ाई गई हैं। इस रिपोर्ट के बाद ग्रुप के सभी शेयर आधे से भी कम रह गए।

एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे Adani

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के पहले गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। अडानी से उपर सिर्फ बर्नार्ड अर्नाल्ट और एलन मस्क ही थे। हालांकि, बाद में अडानी ग्रुप की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई और वो अमीरों की लिस्ट में खिसक कर 27वें नंबर तक पहुंच गए थे।

Adani Group के शेयरों में इस वजह से आई तेजी

दरअसल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक पैनल गठित किया था। इस पैनल ने गौतम अडानी को क्लीनचिट दी है। इस खबर के बाद से ही अडानी ग्रुप के सभी शेयर तूफानी रफ्तार के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित पैनल की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है।

ये भी देखें : 

Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें क्यों सरपट दौड़ रहे कंपनी के Share