खर्च किए सिर्फ 13 हजार, किसी महराजा की तरह प्लेन में इस शख्स ने अकेले किया 2500 KM का सफर

Published : Apr 13, 2023, 01:58 PM IST
Solo Flight Journey

सार

प्लेन में यात्रा तो सभी ने की होगी, लेकिन क्या नॉर्मल टिकट पर किसी महाराजा की तरह कभी सफर किया है? जवाब होगा नहीं। लेकिन एक शख्स है, जिसने महज थोड़े-से खर्च पर ऐसा एक्सपीरियंस लिया है। आइए जानते हैं कौन है ये शख्स? 

Solo Plane Journey like Maharaja: हवाई सफर का मजा वैसे तो ज्यादातर लोगों ने लिया है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक बड़े से प्लेन में सिर्फ आप ही राजा की तरह सफर कर एक देश से दूसरे देश जा रहे हैं। ये हमारे लिए भले ही किसी सपने की तरह लगे, लेकिन एक शख्स है जिसने नार्थ आयरलैंड से पुर्तगाल तक प्लेन में किसी राजा की तरह ही हवाई यात्रा की।

एक टिकट के खर्च में शाही मजा :

वैसे, आमतौर पर प्लेन में कई बार विंडो सीट पाने के लिए भी एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ते हैं लेकिन पॉल विल्किंसन (Paul Wilkinson) नाम के इस शख्स ने ब्रिटेन के लंकाशायर से पुर्तगाल के लिस्बन तक की यात्रा पूरे प्लेन में अकेले ही की। पॉल जब एयरपोर्ट पहुंचे और वहां उन्होंने काउंटर से बोर्डिंग पास लिया तो वो ये देखकर हैरान रह गए कि उस प्लेन में उनके अलावा और कोई पैसेंजर नहीं जा रहा है। पॉल को एक पल के लिए लगा कि कहीं मैं लेट तो नहीं पहुंचा या फिर सिर्फ एक यात्री होने की वजह से प्लेन कैंसिल कर दिया गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था।

क्रू मेंबर ने यात्री को बताया 'किंग पॉल' :

इसके बाद पॉल ने प्लेन के क्रू मेंबर और कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वो इस पूरे प्लेन में अकेले ही यात्रा करने वाले हैं। इसके बाद पॉल विल्किंसन को एयरबस से प्लेन तक पहुंचाया गया। वहां क्रू मेंबर्स ने पॉल का वेलकम किया और उन्हें 'किंग पॉल' कहते हुए एक राजा की तरह बताया।

पायलट और क्रू मेंबर्स ने खिंचाई फोटो :

प्लेन टेकऑफ होने से पहले पायलट ने पॉल से बात की। साथ ही क्रू मेंबर्स ने पॉल के साथ फोटो भी खिंचाई। पॉल विल्किंसन ने अपने इस रोमांचक सफर का अनुभव बताते हुए कहा- मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं कोई राजा हूं और प्राइवेट जेट में अकेले सफर कर रहा हूं। साथ ही क्रू मेंबर्स ने मुझे जो सम्मान दिया, उससे मुझे किसी राजा वाली फीलिंग आ रही थी।

13000 के खर्च में राजा वाली फीलिंग :

पॉल ने बताया कि लंकाशायर से पुर्तगाल जाने के लिए मैंने सिर्फ 130 पाउंड (13 हजार रुपए) का टिकट खरीदा था। लेकिन सफर किसी राजा की तरह किया। वहीं, एयरलाइन कंपनी Jet2 के प्रवक्ता के मुताबिक, लगता है कि पुर्तगाल जाने वाले लोग छुट्टियां मनाने एक दिन पहले ही चले गए, जिसकी वजह से हमारी फ्लाइट पूरी खाली थी।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट