SBI ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं। बैंक के ब्याज आय में इस तिमाही इजाफा हुआ है। बैंक ने हर दिन करीब 457 करोड़ रुपए का ब्याज कमाया है।
बिजनेस डेस्क : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने सिर्फ ब्याज-ब्याज से ही हर दिन 457 करोड़ रुपए कमाए है। शनिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के रिजल्ट (SBI Q1 results 2024) जारी किए हैं। इसमें बैंक का नेट प्रॉफिट 17,035 करोड़ रुपए का हुआ है, जो एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 0.9% ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 16,884.29 करोड़ रुपए था।
अप्रैल-जून में SBI का शुद्ध ब्याज इनकम
एसबीआई को इस तिमाही में 1,11,526 करोड़ का ब्याज मिला है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 95,975 करोड़ रुपए से 16% ज्यादा है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक के खर्च ब्याज 57,041 करोड़ की तुलना में 70,401 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 23% अधिक है। पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 41,125 करोड़ रुपए है। मतलब बैंक ने हर दिन करीब 457 करोड़ रुपए ब्याज से कमाए।
एसबीआई का NPA घटा, इनकम बढ़ा
इस तिमाही स्टेट बैंक का एनपीए गिरा है। NPA 14 बीपीएस घटाकर 0.57% करने में बैंक को सफलता मिली है। पिछली तिमाही में PCR भी 41 BPS कम होकर 74.41% रहा। वहीं, एसबीआई की कुल इनकम बढ़ी है। जून तिमाही में यह 13.55% बढ़कर 1,22,687 करोड़ पहुंच गई है, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,08,038 करोड़ रुपए थी। हालांकि, तिमाही के आधार पर इनकम घटी है। एसबीआई का मार्केट कैप 7.56 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
SBI शेयर का भाव
शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को मार्केट बंद होने पर SBI का शेयर 1.73% की गिरावट के साथ 847.75 रुपए पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में इस शेयर से निवेशकों को 32% और एक साल में 43.56% का रिटर्न मिला है। 5 साल में करीब 175% का जोरदार रिटर्न बैंक के शेयर ने दिया है।
इसे भी पढ़ें
Fixed Deposit: सीनियर सिटीजन को FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे 10 बैंक
Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में 3.47 अरब डॉलर की गिरावट, जानें अब कितना