Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में 3.47 अरब डॉलर की गिरावट, जानें अब कितना

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ हफ्तों से जारी तेजी थम गई। 26 जुलाई को खत्म हुए सप्ताह में इसमें 3.47 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई। इसके साथ ही फॉरेक्स रिजर्व अपने ऑलटाइम हाई से फिसलकर 667.38 अरब डॉलर पर आ गया।

Foreign Exchange Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है। रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 जुलाई 2024 को खत्म हुए हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.47 अरब डॉलर घटकर 667.38 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले के हफ्ते में ये 670.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जो इसका ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल भी है।

विदेशी करेंसी एसेट्स में भी आई गिरावट

Latest Videos

26 जुलाई 2024 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में भी गिरावट देखने को मिली। 1.17 अरब डॉलर की कमी के साथ ये 586.87 अरब डॉलर रहा। इससे पहले वाले हफ्ते में ये आंकड़ा 588.04 अरब डॉलर था।

RBI का गोल्ड रिजर्व भी आया नीचे

इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गोल्ड रिजर्व में भी कमी दर्ज की गई है। 26 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में RBI का स्वर्ण भंडार 2.29 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 57.69 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। हालांकि, भारत के लिए राहत की बात ये है कि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा रिजर्व में हल्की बढ़त दर्ज की गई है। 20 लाख डॉलर की बढ़त के साथ ये 4.61 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

क्यों आई विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

बता दें कि 23 जुलाई को केंद्र सरकार ने बजट पेश किया था। बजट के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारी संख्या में शेयर बाजार से अपना पैसा निकाला था। इससे बाजार में तीन दिन तक पैनिक वाली स्थिति आ गई थी। यही वजह है कि इस बार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की कममोरी भी इसकी एक बड़ी वजह है। क्योंकि रुपए की गिरावट को थामने के लिए रिजर्व बैंक को जरूरी कदम उठाने पड़ते हैं, जिसकी वजह से भी फॉरेक्स रिजर्व में उतार-चढ़ाव आता है।

ये भी देखें : 

Zomato Share Price: ऑलटाइम हाई पर पहुंचा जोमैटो का शेयर, लो लेवल से 650% रिटर्न

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts