ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को पहले दिन निवेशकों से बहुत ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। यही वजह है कि इश्यू सिर्फ 35% ही सब्सक्राइब हुआ। हालांकि, रिटेल पोर्शन में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और ये हिस्सा 157% भर गया।
Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को ओपन हुआ। हालांकि, पहले दिन आईपीओ सिर्फ 35% ही भर पाया। लेकिन रिटेल कैटेगरी में निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस दिया और पहले ही दिन उनका हिस्सा ओवरसब्सक्राइब होकर 1.57 गुना भर गया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में 0.20 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा QIB कैटेगरी में सिर्फ 1,44,690 शेयरों के लिए ही बोलियां मिलीं। बता दें कि ये आईपीओ 6 अगस्त तक निवेश के लिए खुला रहेगा।
Ola Electric IPO का प्राइस बैंड
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ के लिए कंपनी ने 72-76 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों के लिए इश्यू का लॉट साइज 195 शेयरों का है। यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अगर कोई निवेशक एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे 14,820 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का निवेश करना होगा।
Ola Electric IPO में कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग
Ola Electric IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्त को होगा। जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 8 अगस्त तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद 9 अगस्त को BSE और NSE पर Ola Electric के शेयरों की लिस्टिंग होगी।
कितनी चल रही Ola Electric के शेयरों की GMP
Ola Electric के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 16 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड से करीब 12-13 रुपए ऊपर यानी 88 से 90 रुपए के बीच हो सकती है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर कभी निवेश नहीं करना चाहिए। किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स देखना बेहद जरूरी है।
ये भी देखें :
कब खुल रहा FirstCry का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक सबकुछ