400 चाइनीज कंपनियों पर चलेगा सरकार का डंडा, बंद हो सकते हैं Loan Apps

लोन ऐप और ऑनलाइन जॉब देने वाले कई चाइनीज ऐप जांच के दायरे में है। इन पर इंकॉर्पोरेशन और फाइनेंशियल फ्रॉड्स के आरोप हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीए जल्द ही इन्हें बंद कर सकती है।

 

बिजनेस डेस्क : 400 से ज्यादा चाइनीज कंपनियों पर सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) अगले 3 महीनों में 17 राज्यों में इन कंपनियों को बंद कर सकता है। ऐसा इंकॉर्पोरेशन और फाइनेंशियल फ्रॉड्स के चलते किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 700 से ज्यादा चीनी कंपनियां (Chinese Companies) जांच के दायरे में हैं। करीब 600 चीनी कंपनियों की जांच भी कंप्लीट हो चुकी है। इनमें से 300 से 400 को बंद किया जा सकता है। जानिए इनमें कौन-कौन सी कंपनियां हैं...

इन चाइनीज कंपनियों पर एक्शन

Latest Videos

जिन कंपनियों पर मंत्रालय एक्शन लेगा उनमें लोन ऐप और ऑनलाइन जॉब जैसी कई कंपनियां हैं। उन लोन ऐप्स की जांच की जा रही है, जो खराब लेंडिंग प्रैक्टिसेज, फ्रॉड या फाइनेंसियल रेग्युलेशंस का पालन नहीं कर रही हैं। इन ऐप्स की रणनीति, ज्यादा ब्याज वसूलने और लोन लेने वालों को परेशान करने जैसे कई आरोप हैं। बता दें कि कुछ सालों में देश में डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स की भरमार सी हो गई है, जिससे चिंता बढ़ गई है। इनमें कई चीनी कंपनियां भी हैं।

कंपनियों को बंद किए जाने का क्या मतलब है

जब किसी कंपनी को बंद किया जाता है तो उसे ऑफिशियल रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की लिस्ट से बाहर कर दिया जाता है। वैलिड बिजनेस के तौर पर कानूनी मान्यता भी नहीं दी जाती है। फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले को लेकर रिपोट्स में बताया गया है कि ज्यादातर ऐसी कंपनियां होती हैं, जो रजिस्टर्ड ऑफिसेस में नहीं होती हैं। कुछ ऐसी भी होती हैं, जिनमें निवेश हुआ लेकिन अब वे दूसरे कारोबार में लग गई हैं। इनमें कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिनमें डायरेक्टर को भारतीय हैं लेकिन उनके बैंक अकाउंट चीन से चलते हैं।

तीन महीने में ही क्यों बंद होंगी ये कंपनियां

एक्सपर्ट्स के अनुसार, कंपनी अधिनियम की धारा 248 के मुताबिक बिजनेस बंद करने में कम से कम 3 महीने का समय लगता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सबसे पहले इन कंपनियों को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। एक महीने बाद दूसरा नोटिस भेजा जाएगा। अगर जवाब नहीं मिलता है तो बंद कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मोबाइल स्क्रीन और बैटरी मैन्युफैक्चरर्स समेत अन्य 30-40 चीनी कंपनियों के भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें

PNB ग्राहक ध्यान दें ! 12 अगस्त तक कर लें ये काम वरना बंद हो जाएगा खाता

 

Ransomware Attack क्या होता है, जिससे ठप हो गए 300 बैंकों में काम, UPI भी फेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा