Zomato Share Price: ऑलटाइम हाई पर पहुंचा जोमैटो का शेयर, लो लेवल से 650% रिटर्न

Published : Aug 02, 2024, 10:15 PM IST
Zomato and Swiggy have reduced their platform fees in some markets

सार

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए। बाजार खुलते ही शेयर 44 रुपए चढ़कर एक समय अपने ऑलटाइम हाई लेवल 278.70 रुपए तक पहुंच गया। 2 साल में शेयर ने निचले लेवल से करीब 650% का रिटर्न दिया है।

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर ने 2 अगस्त को अपना ऑलटाइम हाई बना लिया। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को जोमैटो के स्टॉक में तूफानी तेजी देखी गई। निवेशक ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शेयर को खरीदने के लिए उतावले दिखे। अच्छी खरीदारी की बदौलत स्टॉक एक समय 278.70 रुपए के ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और बाजार बंद होने पर ये 12% तेजी के साथ 262.34 रुपए पर क्लोज हुआ।

क्यों Zomato के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक

बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जोमैटो ने शानदार रिजल्ट दिए हैं। इस दौरान कंपनी को 253 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही में महज 2 करोड़ रुपए के मुनाफ से 126 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी जबर्दस्त उछाल देखा गया और ये 74 प्रतिशत बढ़त के साथ 4206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यही वजह है कि लोग इस शेयर में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जुलाई 2021 में लिस्टिंग के बाद से अब तक जोमैटो के स्टॉक में पहली बार इतनी जबर्दस्त तेजी दिखी है। यहां तक की मार्केट खुलने के महज 1 घंटे के अंदर ही शेयर में 44 रुपए से ज्यादा की तेजी थी।

CLSA ने बढ़ाया Zomato का टारगेट प्राइस

एसेट मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी CLSA ने जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस भी अपग्रेड कर दिया है। इसके मुताबिक, सीएलएसए ने अब शेयर का नया टारगेट प्राइस बढ़ाकर 350 रुपए कर दिया है। साथ ही शेयर को Buy करने की सलाह दी है। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने Zomato के शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये कर दिया है।

एक समय अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंच गया था Zomato

जोमैटो का स्टॉक एक समय अपने इश्यू प्राइस 76 रुपए के भी नीचे चला गया था। दो साल पहले यानी जुलाई, 2022 में शेयर 40 रुपए के लो लेवल तक पहुंच गया था। तब से अब तक इस स्टॉक ने निवेशकों को 6.5 गुना रिटर्न दिया है। वहीं, जनवरी 2024 से अब तक जोमैटो के स्टॉक ने 126 प्रतिशत रिटर्न दिया है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,31,659 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

ये भी देखें : 

कब खुल रहा FirstCry का IPO, जानें प्राइस बैंड से लेकर लिस्टिंग तक सबकुछ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!