
Aditya Mittal: स्टील की दिग्गज कंपनी आर्सेलर मित्तल के CEO और अरबपति लक्ष्मी निवास मित्तल के बेटे आदित्य मित्तल ने प्रोफेशनल बॉस्केटबॉल टीम बोस्टन सेल्टिक्स (Boston Celtics) में 1 अरब डॉलर (8538 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। इसके बाद आदित्य मित्तल कंपनी के दूसरे सबसे बड़े मालिक बन गए हैं। साथ ही वो भविष्य में टीम के अल्टरनेट गवर्नर के रूप में भी काम कर सकते हैं।
आदित्य मित्तल के इस निवेश के बाद बोस्टन सेल्टिक्स के मालिकाना हक में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि आदित्य मित्तल नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के अटलांटिक डिवीजन में खेलने वाली बोस्टन सेल्टिक्स टीम के बहुत बड़े समर्थक रहे हैं। जब वायक और विलियम ने उनसे कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने इस बेहतरीन टीम के साथ जुड़ने को एक शानदार अवसर के रूप में देखा।
इंडियन स्टील टाइकून आदित्य मित्तल द्वारा Boton Celtics में 1 अरब डॉलर के निवेश के बाद वो इस कंपनी में दूसरे सबसे बड़े स्टेकहोल्डर बन जाएंगे। मुख्य खरीदार विलियम चिशोल्म हैं, जो 2027-28 के बाद टीम के गवर्नर का पद संभालेंगे। मौजूदा मालिक, वायक ग्रौसबेक ने इस साल की शुरुआत में टीम को बेचने पर सहमति जताई थी। इस डील में सेल्टिक्स की कीमत 6.1 अरब डॉलर आंकी गई है, जो इसे इतिहास में किसी स्पोर्ट्स टीम की सबसे महंगी बिक्री बनाती है।
बता दें कि डील होने के समय विलियम चिशोल्म ने पैसे का पूरा इंतजाम नहीं किया था। इसके बाद इस फंडिंग गैप को पूरा करने के लिए आदित्य मित्तल आगे आए। इसके अन्य निवेशकों में रॉब हेल, ब्रूस बील जूनियर और फ़र्म सिक्स्थ स्ट्रीट शामिल हैं, जिनके पास टीम का लगभग 12.5% हिस्सा होगा।
बोस्टन सेल्टिक्स, अमेरिका के मैसाचुसेट्स प्रांत के बोस्टन शहर में स्थित एक पेशेवर बास्केटबॉल टीम है, जो नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के अटलांटिक डिवीजन में खेलती है। 1946 में स्थापित यह टीम NBA की सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक है, जिसने 18 बार चैंपियनशिप जीती है। बोस्टन सेल्टिक्स के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में बिल रसेल, बिल वॉल्टन, लीन सैंडर्स, और बॉब कोसी जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। सेल्टिक्स अभी भी NBA में एक प्रमुख टीम है, जो लगातार प्लेऑफ में खेलती है और चैंपियनशिप के लिए एक मजबूत दावेदार है।
लंदन में रहने वाले आदित्य मित्तल पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से ग्रैजुएट हैं। आदित्य ने 1997 में फैमिली बिजनेस ज्वॉइन किया। वहीं, 2021 में वे आर्सेलर मित्तल के CEO बने। उनके पिता लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति लगभग 24 अरब डॉलर है और वे 2008 से Goldman Sachs के बोर्ड में हैं। 2009 में फॉर्च्यून मैगजीन ने उन्हें Under 40 लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह दी थी। आदित्य की शादी मेघा मित्तल से हुई है।