
6 June 2025 Holiday : हर किसी के मन में सवाल है कि ईद अल-अजहा की छुट्टी (Eid-al-Adha 2025 Holiday) 6 जून को है या 7 जून को? क्या शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे? क्या स्टॉक मार्केट (Stock Market Holiday) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी? आइए जानते हैं आखिर बकरीद (Bakrid 2025) की छुट्टी कब रहेगी और शेयर बाजार या बैंक किस दिन बंद रहेंगे?
2025 में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 7 जून, शनिवार को मनाई जाएगी। भारत सरकार के नेशनल पोर्ट की ऑफिशियल हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, 7 जून 2025 को बकरीद की छुट्टी है। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, 6 और 7 जून दोनों दिन देश के कुछ हिस्सों में छुट्टी हो सकती है।
बकरीद की सरकारी छुट्टी 7 जून को तय हुई है, लेकिन इसका असर अलग-अलग शहरों में थोड़ा अलग हो सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 7 जून को अहमदाबाद, भुवनेश्वर, बेंगलुरु सहित कई जोन में बैंक बंद रहेंगे। ICICI बैंक जैसी प्रमुख प्राइवेट बैंक ने भी शनिवार को ब्रांचेज बंद रखने की जानकारी दी है। छुट्टी किस सर्कल में लागू है, यह जानने के लिए कस्टमर संबंधित बैंक की वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं।
शुक्रवार, 6 जून को शेयर बाजार खुला रहेगा। 7 जून को शनिवार है और इस दिन वीकेंड पर पहलेसे ही NSE-BSE बंद रहते हैं। यानी बकरीद के लिए अलग से कोई ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है। इससे पहले शेयर बाजार 1 मई महाराष्ट्र दिवस पर बंद था।
15 अगस्त (शुक्रवार)- स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त (बुधवार)- गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर (गुरुवार)- गांधी जयंती/दशहरा
21 अक्टूबर (मंगलवार)- दीवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर (बुधवार)- बलिप्रतिपदा
5 नवंबर (बुधवार)- प्रकाश पर्व
25 दिसंबर (गुरुवार)- क्रिसमस डे
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News