2500 करोड़ का ऑर्डर: रॉकेट बनने को तैयार है ये इंजीनियरिंग स्टॉक

Published : Jun 04, 2025, 10:13 PM IST
Share Market

सार

L&T को राजस्थान सरकार से झुंझुनू जिले में जल आपूर्ति के लिए बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी आ सकती है। कंपनी ने हाल ही में शानदार तिमाही नतीजे भी पेश किए हैं।

Larsen & Toubro Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को लेकर एक बड़ी खबर है। 3 जून को राजस्थान सरकार की तरफ से कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे ये ऑर्डर राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मिला है। माना जा रहा है कि इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

झुंझुनू जिले के 285 गांवों में करनी है जल आपूर्ति

एलएंडटी कंपनी को ये प्रोजेक्ट राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के 285 गांवों और कस्बों में जल की आपूर्ति के मकसद से दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंवनी को 5251 किलोमीटर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन्स की सप्लाई और निर्माण, 40 मेगालीटर की क्षमता के 38 ग्राउंड लेवल वॉटर बॉडी का निर्माण, 20 पंप हाउस और 25 मेगालीटर क्षमता वाले 132 ओवरहेड सर्विस वॉटर बॉडी बनाना है।

4 जून को 3626 पर बंद हुआ स्टॉक

एलएंडटी के स्टॉक की बात करें तो बुधवार 4 जून को आधा प्रतिशत गिरावट के साथ 3626.50 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय शेयर 3661 रुपए के लेवल को भी क्रॉस कर गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते 18 रुपए की गिरावट पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3963.50 रुपए, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 2965.30 रुपए है।

चौथी तिमाही में 25% बढ़ा एलएंडटी का मुनाफा

एलएंडटी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी ने 5497 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में ये 25% ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू 11% उछलकर 74392 करोड़ रुपए रहा।

शेयरहोल्डर्स को 34 रुपए डिविडेंट देगी एलएंडटी

चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करने वाली एलएंडटी ने शेयरहोल्डर्स को 34 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 4 जून तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,10,032 करोड़ रुपए था। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग