
Larsen & Toubro Stock: इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को लेकर एक बड़ी खबर है। 3 जून को राजस्थान सरकार की तरफ से कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे ये ऑर्डर राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से मिला है। माना जा रहा है कि इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
एलएंडटी कंपनी को ये प्रोजेक्ट राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के 285 गांवों और कस्बों में जल की आपूर्ति के मकसद से दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंवनी को 5251 किलोमीटर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन्स की सप्लाई और निर्माण, 40 मेगालीटर की क्षमता के 38 ग्राउंड लेवल वॉटर बॉडी का निर्माण, 20 पंप हाउस और 25 मेगालीटर क्षमता वाले 132 ओवरहेड सर्विस वॉटर बॉडी बनाना है।
एलएंडटी के स्टॉक की बात करें तो बुधवार 4 जून को आधा प्रतिशत गिरावट के साथ 3626.50 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय शेयर 3661 रुपए के लेवल को भी क्रॉस कर गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली के चलते 18 रुपए की गिरावट पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3963.50 रुपए, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 2965.30 रुपए है।
एलएंडटी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी ने 5497 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में ये 25% ज्यादा है। इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू 11% उछलकर 74392 करोड़ रुपए रहा।
चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करने वाली एलएंडटी ने शेयरहोल्डर्स को 34 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। 4 जून तक कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,10,032 करोड़ रुपए था। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है।