
Reliance Infrastructure Stock: अनिल अंबानी 4 जून को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे वाले दिन उन्हें अपनी ही कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक बड़ा तोहफा दिया और इसका शेयर 11.27 प्रतिशत उछलकर 380 रुपए के पार पहुंच गया। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय ये स्टॉक 385.70 रुपए के 52 वीक हाई पर पहुंच गया था। आखिर क्यों आई रिलायंस इन्फ्रा के शेयर में तेजी, जानते हैं।
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने बुधवार 4 जून को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के उस आदेश को सस्पेंड कर दिया, जिसमें रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रॉसेस में शामिल किया गया था। इस खबर के बाद तो कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्टॉक पिछले तीन महीने में निवेशकों को 84 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। कंपनी ने हाल में ही वित्त वर्ष 2024-2025 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स कंपनी का मुनाफा 4387 करोड़ रुपए रहा। वहीं, एक साल पहले कंपनी को करीब 3298 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। यानी कंपनी अब नुकसान से मुनाफे में आ चुकी है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर का भाव साल भर पहले यानी 4 जून 2024 को 155 रुपए था। वहीं, अब ये दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 380 रुपए के पार पहुंच गया है। यानी पिछले एक साल में स्टॉक ने 144% का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसने 28 प्रतिशत, 1 महीने में 51 प्रतिशत और हफ्तेभर में 23% तक रिटर्न दिया है।
NCLT में चल रहे इंसॉल्वेंसी के मामले में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा को बहुत बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर NCLT में एक याचिका लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रा ने 88.68 करोड़ रुपए के पेमेंट में डिफॉल्ट किया है। इसके बाद NCLT ने रिलायंस इंफ्रा को डिफॉल्ट की रकम और ब्याज समेत 92.68 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा था। रिलायंस इंफ्रा ने पैसों का भुगतान कर दिया, लेकिन इसके साथ ही नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में अपील करते हुए कहा कि उस पर चल रहे इंसॉल्वेंसी के मामले को अब खत्म कर दिया जाए। NCLAT ने इसके मान लिया है। इसी खबर के बाद कंपनी के स्टॉक में उछाल देखने को मिला।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News