₹2 में घूमें अंबानी का घर, लेकिन शर्त है सिर्फ एक

Published : Jun 04, 2025, 09:16 PM ISTUpdated : Jun 04, 2025, 09:23 PM IST
Mukesh ambani house visit

सार

मुकेश अंबानी के पुश्तैनी घर को अब आप सिर्फ 2 रुपये में देख सकते हैं। गुजरात के चोरवाड़ में स्थित इस घर को 2011 में संग्रहालय बना दिया गया था। यहां अंबानी परिवार की कई यादें संजोई गई हैं।

Mukesh Ambani House Visit: एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और उनके घर-परिवार से जुड़ी चीजें हर कोई देखना चाहता है। चाहे वो उनका पुश्तैनी घर हो या एंटीलिया, जहां वो अभी रहते हैं। बता दें कि आप भी अंबानी के घर को अंदर से देख सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 रुपए में। जानते हैं कैसे?

2011 से म्यूजियम बना अंबानी का पुश्तैनी घर

मुकेश अंबानी के जिस घर के घूमने की बात हो रही है, वो मुंबई का आलीशान एंटीलिया नहीं, बल्कि उनका गुजरात स्थित वो पुश्तैनी घर है, जहां से अंबानी परिवार की कई यादें जुड़ी हुई हैं। अंबानी खानदान का ये पुश्तैनी मकान जूनागढ़ जिले के चोरवाड़ में स्थित है। इस घर को 14 साल पहले यानी 2011 में एक म्यूजियम बना दिया गया।

इसी घर के आंगन में खेले मुकेश-अनिल अंबानी

अंबानी का ये वही पुश्तैनी घर है, जहां मुकेश अंबानी के अलावा अनिल अंबानी और उनकी बहनों का बचपन बीता है। अब इस घर का नाम धीरुभाई अंबानी मेमोरियल हाउस कर दिया गया है। अंबानी परिवार का ये पुश्तैनी घर दो भागों में बंटा हुआ है। पहले हिस्से में म्यूजियम है, जिसमें आम जनता की आवाजाही रहती है, वहीं दूसरा हिस्सा अब भी प्राइवेट यूज के लिए है और अंबानी परिवार के लोग यहां अब भी आते-जाते रहते हैं।

100 करोड़ आंकी गई है इस घर की कीमत

अंबानी परिवार के इस 100 साल पुराने घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए आंकी गई है। 2 मंजिला हवेलीनुमा ये घर 1.2 एकड़ जमीन में बना है। इसमें बड़ा सा आंगन, बरामदा और खूबसूरत गार्डन भी है। बताया जाता है कि इस घर में धीरुभाई अंबानी के दादा हीराचंद अंबानी रह चुके हैं। इतना ही नहीं, धीरुभाई का बचपन भी यहीं बीता और इसी आंगन में खेलते हुए वो बड़े हुए।

नहीं मिलेगा ऑनलाइन टिकट

धीरुभाई अंबानी मेमोरियल हाउस को घूमने के लिए सिर्फ 2 रुपए खर्च करने होंगे। आप इस घर को मंगलवार से रविवार के बीच रोजाना सुबह 9 से शाम 6 बजे तक घूम सकते हैं। हालांकि, इसका टिकट ऑनलाइन नहीं मिलेगा। आपको इसे यहां पहुंचने पर ही खरीदना होगा। यहां धीरुभाई अंबानी और उनके पिता से जुड़ी कई चीजों को सहेजकर रखा गया है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें