मंगलवार 19 मार्च को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। घरेलू और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों टूट गए। इससे निवेशकों को एक ही दिन में 4.86 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी।
Share market Update: मंगलवार यानी 19 मार्च का दिन शेयर बाजार के लिए मनहूस साबित हुआ। BSE सेंसेक्स जहां 736 अंकों की गिरावट के साथ 72012 पर बंद हुआ, वहीं NSE निफ्टी भी 238 प्वाइंट डाउन होकर 21817 के लेवल पर क्लोज हुआ। बाजार में भारी गिरावट के चलते एक ही दिन में निवेशकों के 4.86 लाख करोड़ रुपये डूब गए। शेयर बाजार में भारी गिरावट से BSE की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,86,777.98 करोड़ रुपये घटकर 3,73,92,545.45 करोड़ रुपये रह गया।
सबसे ज्यादा गिरावट इन शेयरों में
मंगलवार को सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही, जिसका शेयर 4.03 प्रतिशत टूट गया। इसके अलावा BPCL के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा और सिप्ला में 3.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। गिरने वाले अन्य शेयरों में इन्फोसिस, पावर ग्रिड, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, विप्रो, नेस्ले, टाटा मोटर्स, HCL टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट भी शामिल हैं।
गिरावट में भी चमके इन कंपनियों के शेयर
वहीं, गिरावट के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखी गई। इनमें बजाज फाइनेंस 1.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 6596 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो भी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 8640 रुपए पर क्लोज हुआ। कोटक महिन्द्रा 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1749 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। वहीं HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर भी मुनाफे में रहे।
किस इंडेक्स में कितनी गिरावट?
मंगलवार को शेयर बाजार की की गिरावट में BSE मिडकैप इंडेक्स में 1.36 प्रतिशत, स्मालकैप में 1.04 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा IT इंडेक्स 2.66 प्रतिशत, टेलीकॉम में 1.74 फीसदी, सर्विस सेक्टर इंडेक्स 1.60 प्रतिशत और यूटिलिटी सेगमेंट में 1.57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ये भी देखें :
Stock Market Holiday: मार्च के 12 दिनों में 6 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें कब-कब छुट्टी