सार

मार्च के अगले 12 दिनों में से 6 दिन शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी। इसमें होली, गुड-फ्राइडे के अलावा शनिवार और रविवार की भी 4 छुट्टियां शामिल हैं। 22 मार्च के बाद अगले तीन दिन मार्केट लगातार बंद रहेगा। 

Stock Market Holidays: मार्च के बाकी बचे दिनों में कई त्योहार हैं, जिसके चलते शेयर बाजार अगले 12 दिनों में से 6 दिन बंद रहेगा। इन छुट्टियों में होली और गुड फ्राइडे के अलावा शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। यहां तक कि शुक्रवार 22 मार्च को इस हफ्ते बाजार का आखिरी दिन होगा। इसके बाद लगातार 3 दिन छुट्टी रहने वाली है।

मार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

तारीखदिन छुट्टी की वजह
23 मार्चशनिवारवीकेंड
24 मार्चरविवारवीकेंड
25 मार्चसोमवारहोली
29 मार्चशुक्रवारगुड फ्राइडे
30 मार्चशनिवारवीकेंड
31 मार्चरविवारवीकेंड

कमोडिटी मार्केट में कैसे होगा कारोबार
25 मार्च को होली के चलते कमोडिटी ट्रेडिंग और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) के लिए मॉर्निंग सेशन (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) में कारोबार नहीं होगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शाम के सत्र के दौरान कारोबार फिर से शुरू होगा। 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर सुबह और शाम दोनों सत्रों में ट्रेडिंग एक्टिविटी नहीं होंगी। 

मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी भारी बिकवाली
मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स जहां 736 अंकों की गिरावट के साथ 72012 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 238 प्वाइंट डाउन होकर 21817 के लेवल पर क्लोज हुआ। इस दौरान TCS और BPCL के शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं, सिप्ला का शेयर भी 3.59 प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ।

Paytm का शेयर 4% से ज्यादा उछला

मंगलवार को Paytm के शेयर में 4.41 प्रतिशत की तेजी रही। इससे पहले सोमवार को भी शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा था। बाजार के एक्सपर्ट्स ने पेटीएम को बाय रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है। वहीं, मंगलवार को टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस 1.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 6596 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा बजाज ऑटो भी 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 8640 रुपए पर क्लोज हुआ। कोटक महिन्द्रा 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1749 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

ये भी देखें : 

Top Losers: इन 10 स्टॉक्स में भारी गिरावट, एक ही दिन में डुबोई निवेशकों की गाढ़ी कमाई