
Why Stock Market down today: सोमवार 2 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे तक BSE सेंसेक्स 300 प्वाइंट जबकि NSE निफ्टी 93 अंक लुढ़का है। निफ्टी मिडकैप में भी 10 अंकों की गिरावट है। पिछले सप्ताह ही उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों के बावजूद ये गिरावट वाकई हैरान करने वाली है। हालांकि, मार्केट एनालिटिक्स का कहना है कि बड़े स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताएं डोमेस्टिक इकोनॉमिक स्ट्रेंथ पर भारी पड़ रही हैं। आखिर क्या है शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह, जानते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर 50% टैरिफ की घोषणा से शुरू हुए अमेरिका-चीन व्यापार संकट ने लंबे समय तक चलने वाले ट्रेड वॉर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर व्यापार समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इससे ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बढ़ गई है। हालांकि, चीन ने इन दावों को फर्जी और गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।
जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से निवेशक बेहद फूंक-फूंककर कदम उठा रहे हैं। वे किसी भी तरह का रिस्क लेने से बच रहे हैं, जिसके चलते बाजार में इन्वेस्टमेंट में कमी देखी जा रही है।
RBI द्वारा जीडीपी के पॉजिटिव अनुमानों के बावजूद निवेशक प्रमुख क्षेत्रों में कॉर्पोरेट आय में वृद्धि की कमी को लेकर चिंतित दिख रहे हैं।
यूक्रेन ने हाल ही में रूस के कई एयरबेस पर हमला कर उसे अब तक का सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब रूस भी उसे करारा जवाब देगा। इसके चलते संघर्ष बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाजार पर दबाव देखा जा रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कई स्टॉक अब भी अपने वैल्यूएशन से ज्यादा हैं। ऐसे में निवेशक इन शेयरों से दूरी बनाकर चल रहे हैं। खासकर विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बेहद सोच-समझकर पैसा लगा रहे हैं।