Stock Market: क्या सोमवार को होगा उलटफेर? जानें शेयर बाजार के 5 बड़े संकेत

Published : Jun 01, 2025, 08:49 PM IST
Stock market Prediction

सार

Share market prediction: RBI की नीति समीक्षा, ग्लोबल आर्थिक आंकड़े और विदेशी निवेशकों की चाल तय करेगी बाजार की दिशा। IPO लिस्टिंग और अमेरिकी नौकरी के आंकड़े भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Share Market Prediction: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार 30 मई को सेंसेक्स 182 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 83 अंक टूटकर बंद हुआ। लगातार गिरावट के चलते निवेशक बेहद फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। ऐसे में सोमवार 2 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल? आखिर वो कौन-से फैक्टर होंगे, जो तय करेंगे मार्केट की दिशा।

1- RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा

इस हफ्ते शेयर बाजार की निगाहें रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर रहेंगी। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये 5.75% हो जाएगी।

2- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

इस हफ्ते अमेरिका, चीन और जापान समेत कई प्रमुख देशों के फाइनल मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज PMI डेटा पर भी बाजार की नजर रहेगी। मई के लिए महंगाई दर के आंकड़े, अप्रैल के लिए रिटेल सेल्स के डेटा पर भी ग्लोबल निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी।

3- विदेशी-घरेलू संस्थागत निवेशक

इसके अलावा शेयर बाजार की नजरें जिस चीज पर सबसे ज्यादा होंगी, वो है विदेशी और संस्थागत निवेशक। पिछले हफ्ते FII ने 418 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैसे, ये आंकड़ा इससे पहले के हफ्ते में बेचे गए 11,591 करोड़ रुपए के शेयरों से बेहद कम है। इसके अलावा DII ने बीते हफ्ते 33,145 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।

4- अमेरिका के JOBS के आंकड़े

इस हफ्ते अमेरिका के JOBS से जुड़े आंकड़ों पर भी बाजार की निगाहें बनी रहेंगी। अप्रैल की तुलना में मई के लिए अमेरिका की बेरोजगारी दर 4.2% पर स्थिर रहने की उम्मीद है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड बाजार और डोनाल्ड ट्रम्प के Tariff से जुड़ी चीजों पर भी बाजार रिएक्ट करेगा।

5- बड़े IPO की लिस्टिंग

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में लीला होटल्स (श्लॉस बैंगलोर) और एजिस वोपैक टर्मिनल्स जैसे IPO की लिस्टिंग सोमवार 2 जून को होने जा रही है। इसके अलावा प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स आईपीओ 3 जून को और स्कोडा ट्यूब्स की लिस्टिंग 4 जून को होगी। इसके अलावा SME सेगमेंट से भी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, निकिता पेपर्स और एस्टोनिया लैब्स के शेयरों की लिस्टिंग होना है। बाजार की निगाहें इन पर भी रहेंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट