EPFO 3.0: बैंक जैसा PF निकासी का तरीका, ATM से मिलेंगे पैसे, ऑटो-क्लेम और डिजिटल सुधार की सुविधा

Published : Jun 01, 2025, 07:34 PM IST
EPFO rules

सार

EPFO 3 Launch: EPFO 3.0 जून 2025 में होगा लॉन्च, मिलेगा ATM से PF निकालने का विकल्प, ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट, OTP आधारित वेरिफिकेशन और डिजिटल अकाउंट अपडेट्स। EPF और ESIC सेवाओं का एकीकरण, आयुष्मान भारत से जुड़ेगा मुफ्त इलाज।

EPFO New Features 2025: भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को डिजिटली रूप से और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जून 2025 में EPFO 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है। डीडी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म न केवल PF खाताधारकों को तेज़, सुरक्षित और पारदर्शी सेवाएं देगा, बल्कि उनकी वित्तीय पहुंच को ATM और OTP जैसे आधुनिक टूल्स के ज़रिये और भी सरल बनाएगा।

ATM से PF निकालने की सुविधा

EPFO 3.0 की सबसे बड़ी खासियत है कि खाताधारक अब ATM के माध्यम से PF राशि निकाल सकेंगे। जैसे बैंक अकाउंट से कैश निकालते हैं, वैसे ही EPFO से भी सीधे ATM के जरिए रकम निकाली जा सकेगी। यह सुविधा क्लेम अप्रूवल और सेटलमेंट के बाद सक्रिय होगी।

ऑटो-क्लेम सेटलमेंट-अब हफ्तों का इंतजार नहीं

PF क्लेम को मंजूरी देने और सेटल करने की प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑटोमेटेड (Auto-Claim Settlement) होगी। इससे क्लेम प्रोसेसिंग में लगने वाला समय घटेगा और खाताधारकों को राशि जल्द बैंक अकाउंट में मिलेगी।

OTP से होगा अकाउंट अपडेट – नाम, जन्मतिथि जैसे डिटेल खुद अपडेट करें

EPFO 3.0 के ज़रिए नाम, जन्मतिथि और अन्य निजी विवरण अब OTP आधारित वेरिफिकेशन के ज़रिए डिजिटल रूप से अपडेट किए जा सकेंगे। अब फॉर्म भरने और ऑफिस जाने की झंझट नहीं होगी।

शिकायत समाधान तंत्र होगा और मजबूत

नए प्लेटफॉर्म में ग्रेविएंस रिड्रेसल सिस्टम (Grievance Redressal) को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान तेजी से और ट्रैकिंग के साथ किया जा सकेगा।

सामाजिक सुरक्षा में एकीकरण-कई योजनाएं होंगी EPFO से लिंक

EPFO 3.0 केवल PF तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह सरकार की अन्य योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana), प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PMJJBY) और श्रमिक जनधन योजना (Shramik Jan Dhan Yojana) से भी जुड़ा होगा। इसका उद्देश्य एकीकृत सोशल सिक्योरिटी फ्रेमवर्क (Unified Social Security Framework) तैयार करना है।

ESIC और आयुष्मान भारत के बीच होगा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

साथ ही, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अपने 165 अस्पतालों के नेटवर्क के ज़रिए करीब 18 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। अब इसमें आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) स्कीम के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी जोड़ी जा रही है, जिसमें सरकारी और कुछ निजी अस्पताल भी शामिल होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर