मिनिमम बैलेंस पर अब नहीं कटेगा पैसा, इस Bank ने दिया ग्राहकों को तोहफा

Published : Jun 01, 2025, 03:17 PM ISTUpdated : Jun 01, 2025, 03:18 PM IST
Canara Bank

सार

Canara Bank ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट में ज़ीरो बैलेंस रखने पर भी कोई जुर्माना नहीं लगेगा।

Minimum Balance for Canara Bank Customers: अगर आपके बैंक खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) न हो तो बैंक तत्काल पेनल्टी लगाते हुए ऑटोमेटिक चार्ज काट लेते हैं। लेकिन अब एक सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फैसला किया है कि वो मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर भी कस्टमर्स के खाते से कोई चार्ज नहीं काटेगा।

Canara Bank के कस्टमर्स को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं

पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की बाध्यता से छुटकारा दिलाया है। यानी अब केनरा बैंक के ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केनरा बैंक ने 1 जून से ये नियम लागू कर दिया है। केनरा बैंक के रेगुलर, सैलरी और NRI अकाउंट समेत सभी तरह के खातों पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन न करने पर अब कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

 

 

सभी बचत खातों पर जीरो बैलेंस सुविधा देने वाला पहला बैंक बना

Canara Bank ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी देते हुए लिखा- केनरा बैंक 1 जून 2025 से मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर कोई जुर्माना नहीं लगाएगा। ये फैसला सभी सेविंग्स अकाउंटहोल्डर्स के लिए है। इसके साथ ही केनरा बैंक पहला बड़ा सरकारी बैंक बन गया है जो सभी तरह के जीरो-बैलेंस की फैसेलिटी दे रहा है।

MAB मेंटेन न करने पर कितना देना होता था चार्ज?

अब तक Canara Bank के कस्टमर्स को अर्बन ब्रांचेज में 2000 रुपये, सेमी-अर्बन ब्रांचेज में 1000 रुपये और रूरल ब्रांचों में 500 रुपये मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त थी। ऐसा न करने वाले ग्राहकों पर जुर्माना लगाया जाता था। हालांकि, अब से मिनिमम बैलेंस न रखने पर किसी तरह की पेनल्टी नहीं देनी होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर