गरवारे टेक्निकल फाइबर्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले चार सालों में निवेशकों को 400% का रिटर्न दिया है। 14 नवंबर को बोर्ड मीटिंग में इस पर फैसला होगा।
बिजनेस डेस्क : टेक्निकल टेक्सटाइल्स सेक्टर में काम करने वाली एक कंपनी जल्द ही अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा देने जा रही है। चार साल में इसने निवेशकों को 400% का रिटर्न भी दिया है। मतलब 2020 से लेकर 2024 तक में ही इन्वेटर्स का पैसा चार गुना हो गया है। इस कंपनी का नाम गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड (GTF) है। स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर कंपनी ने जानकारी दी कि वह पहली बार बोनस शेयर देने जा रही है। 14 नवंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक में ही बोनस को लेकर फैसला होगा। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान भी किया था। चार साल पहले भी ऐसा कर चुकी है।
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड (Garware Technical Fibres Ltd) की शुरुआत साल 1976 में हुई थी। कंपनी टेक्निकल टेक्सटाइल्स सेक्टर में काम के लिए जानी जाती है। पिंजरे, मछली पकड़ने के जाल, स्पोर्ट्स नेट, सेफ्टी नेट्स, एग्रीकल्चर नेट्स, कोटेड कपड़े, पॉलिमर रस्सियां और जियो-सिंथेटिक्स में काम करती है। कंपनी का काम ग्लोबल लेवल का है। मतलब वह दुनियाभर में कारोबार चलाती है।
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। चार साल पहले साल 2000 में कंपनी के शेयर 1,000 रुपए के भाव पर थे, जो अब 4 हजार रुपए से भी ज्यादा की कीमत के हो चुके हैं। 8 नवंबर, 2024 को कंपनी के शेयर दोपहर 12 बजे तक 4,084.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में इसका रिटर्न पॉजिटिव ही रहा है।
एक साल से इस कंपनी में विदेशी संस्थागत निवशकों (FIIs) जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत की है। सितंबर 2023 में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 8.58 प्रतिशत थी, जो दिसंबर 2023 में ये बढ़कर 8.77 प्रतिशत हो गई। मार्च 2024 में यह आंकड़ा 9.34 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो जून 2024 में बढ़कर 9.55 प्रतिशत हो गया। सितंबर 2024 में हिस्सेदारी बढ़कर 9.82 प्रतिशत पर पहुंच गई।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
रिस्क है तो इश्क है! 96 पैसे का शेयर जब आया अपने रंग में...बना दिया करोड़पति
5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?