5 शेयरों ने बदली किस्मत, कैसे 460 करोड़ की मालकिन बनी ये बंदी

Published : Oct 25, 2024, 07:53 PM IST
dolly khanna portfolio

सार

चेन्नई की डॉली खन्ना शेयर बाजार की एक सफल निवेशक हैं, जिनके 5 शेयरों ने उन्हें करोड़ों की कमाई कराई है। जानिए कौन से हैं वो जादुई शेयर और उनकी सफलता की कहानी।

बिजनेस डेस्क। कहते हैं शेयर बाजार वो कमाऊ पूत है कि जिसने एक बार इसकी नब्ज पकड़ ली वो जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा। कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई की रहने वाली डॉली खन्ना के साथ। डॉली का नाम देश की जानी-मानी स्टॉक इन्वेस्टर्स में शुमार है। उन्होंने इस मिथक को भी तोड़ा है कि शेयर बाजार सिर्फ मर्दों के बस की बात है। डॉली की किस्मत बदलने में 5 शेयरों का बड़ा योगदान है। इन्हीं की बदौलत उन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई की है। जानते हैं डॉली खन्ना की कहानी और उनके 5 जादुई शेयरों के बारे में।

पति के साथ मिलकर शेयर मार्केट का काम संभालती हैं डॉली

मशहूर निवेशक डॉली खन्ना पति राजीव खन्ना के साथ मिलकर स्टॉक मार्केट का काम देखती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल उनके पोर्टफोलियो में 19 कंपनियों के शेयर मौजूद हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 460 करोड़ रुपए के आसपास है। इनमें सबसे ज्यादा स्टॉक केमिकल्स, फर्टिलाइजर्स और शुगर्स कंपनियों के हैं। इन तीनों सेक्टर्स में उनका निवेश करीब 33% है।

इन सेक्टर्स के शेयरों में भी डॉली का निवेश

इसके अलावा डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में होटल्स, ऑटो एंसिलरी, फाइनेंस-जनरल, ब्रेवरीज एंड डिस्टलरीज, रिफाइनरीज, टेक्सटाइल्स, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग एंड मिनरल्स, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में भी हर एक में 5% का इन्वेस्टमेंट है। डॉली खन्ना निवेश के लिए ज्यादातर स्मॉल-मीडियम कंपनियों को चुनती हैं।

जिस भी शेयर पर लगाती हैं दांव, बन जाता है सोना

डॉली खन्ना को लेकर कहा जाता है कि वो जिस भी शेयर में पैसा लगाती हैं, वो सोना बन जाता है। इसी के चलते उन्हें स्टॉक मार्केट में 'लेडी विद मिडास टच' कहा जाता है। छोटे-मोटे निवेशक कामयाब होने के लिए डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का न सिर्फ एनालिसिस करते हैं, बल्कि उस पर बारीकी से नजर भी रखते हैं।

डॉली खन्ना के 5 जादुई शेयर कौन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में मौजूद 5 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने 93 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। इनके नाम सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स, जुआरी इंडस्ट्रीज, चेन्नई पेट्रोलियम, पोन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल्स और रेपको होम फाइनेंस हैं। इन सभी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1 से 2 प्रतिशत तक है

किस स्टॉक की कितनी वैल्यूएशन?

सेल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.04 प्रतिशत है। मई 2024 तक इस स्टॉक में उनके इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू 14 करोड़ रुपए थी। इसी तरह, जुआरी इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सेदारी 1.83 प्रतिशत है। मई, 2024 में इस स्टॉक में निवेश की कुल वैल्यू करीब 17 करोड़ रुपए थी। चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1.09% है। मई, 2024 तक उनके शेयरों का कुल वैल्यूएशन 157 करोड़ रुपए के आसपास था। पोन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल के स्टॉक में उनकी हिस्सेदारी 1.32% है, जबकि उनके शेयरों की कुल कीमत 10 करोड़ रुपए है। वहीं, रेपको फाइनेंस में उनकी हिस्सेदारी 1.11% है, जिसका कुल मूल्य मई, 2024 तक 36 करोड़ रुपए था।

ये भी देखें: 

3 शेयर बने पारस पत्थर, 10 साल में 100 गुना कर दिया एक आम आदमी का पैसा

41 साल में बेची जमीन, शेयर में लगाए 5 लाख..फिर कैसे 2300 Cr का मालिक बना ये बंदा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें