एक फॉर्मा स्टॉक में पिछले एक साल से तेजी बनी हुई है। आने वाले समय में यह शेयर जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।
बिजनेस डेस्क : साल के दूसरे दिन 2 जनवरी को शेयर मार्केट (Share Market) की तेज शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच एक फॉर्मा स्टॉक (Pharma Stock) तेजी से भाग रहा है। यह शेयर इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड कंपनी (IPCA Laboratories Ltd) का है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 9% का शानदार रिटर्न दिया है। जबकि एक हफ्ते में इसका प्रॉफिट 7% का रहा है। गुरुवार की सुबह 9.30 बजे तक शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,693.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर कमाल कर सकता है। यहां जानिए इप्का लैबोरेट्रीज शेयर का टारगेट प्राइस और अब तक का रिटर्न...
फार्मास्यूटिकल कंपनी इप्का लैबोरेट्रीज शेयर में एक साल से तेजी बनी हुई है। इस दौरान निवेशकों को 51% का जोरदार रिटर्न मिला है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 49% और तीन महीने में 13% का मुनाफा कराया है। 42,950 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,718 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1,052 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज फार्मा सेक्टर के इस शेयर पर बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इप्का लैबोरेट्रीज के शेयर का टारगेट प्राइस (IPCA Laboratories Limited Share Price) 1,980 रुपए दिया है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इप्का लैबोरेट्रीज वित्त वर्ष 2025-27 में 27% की मजबूत अर्निंग ग्रोथ बना सकती है। ये मार्जिन में 170 बेसिस पॉइंट्स के इंप्रूवमेंट से आगे बढ़ेगी। डीएफ मार्केट और एक्सपोर्ट में कंपनी की पहले से ही मजबूती है। अब नए और रीलॉन्च प्रोडक्ट्स के दम पर अमेरिकी बिजनेस को फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिसका फायदा कंपनी और इसके शेयरों को होगा। इसके अलावा 30 सितंबर 2024 को समाप्त सितंबर तिमाही में इस फार्मा कंपनी का कंसोलिडेटेड इनकम 2,381 करोड़ रुपए रहा है। इस दौरान टैक्स भरने के बाद कंपनी का शुद्ध लाभ 245 करोड़ रहा, जो कंपनी की ग्रोथ को दिखाता है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
बवाल मचाने तैयार है 7 पैसे वाला शेयर, आपके पास है तो भर-भरके छापेंगे नोट
महंगे-महंगे शेयर को टक्कर देने वाला 37 रु का स्टॉक! 1 जनवरी को बना तूफान