
बिजनेस डेस्क : इस साल निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर चुका एक शेयर गुरुवार, 26 दिसंबर को नए जोश में दिख रहा है। आज इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। जहां बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट है तो ये शेयर लगातार अपसाइड जा रहा है। यह शेयर KFin Technologies Ltd का है, जो दोपहर 2.30 बजे तक 6.70% चढ़कर 1,575.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यह इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल (KFin Technologies Share Price) है। कई मार्केट एक्सपर्ट्स भी इस शेयर पर बुलिश हैं। आइए जानते हैं इस शेयर में तेजी आने का क्या कारण है...
गुरुवार को शानदार तेजी के बाद शेयर निवेशकों की नजर में आ गया है। यह शेयर पिछली क्लोजिंग 1,475 की पिछली क्लोजिंग की तुलना में 1620 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हाल ही में कंपनी ने अपने फाइनेंशियल और ऑपरेशंस परफॉर्मेंस में लगातार सुधार दिखाया है। कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजे और बिजनेस विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स के चलते शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
FY25 कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन दमदार रहा है। इसका रेवेन्यू 280.5 करोड़ रुपए है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की आय 209 करोड़ रुपए थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 89 करोड़ रुपए है। कंपनी को हाल ही में Southeast Asian मार्केट्स में लॉन्च का लाइसेंस मिला है। जिससे ग्लोबल लेवल पर ग्रोथ की नई संभावनाएं दिखा रहा है। FY25 में कंपनी के असेट अंडर मैनेजमेंट में 30% तक ग्रोथ आ सकती है। नए वर्कफोर्स और डिजिटल इनोवेशन से कंपनी में ग्रोथ आने की संभावनाएं हैं।
Kfin टेक के शेयर ने इस साल जमकर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में निवेशकों को करीब 35% की तेजी आई है। 6 महीने में 125% और इस साल अब तक शेयर 224% का कमाल का रिटर्न दे चुका है। मतलब एक साल के अंदर ही शेयर निवेश को दोगुना से भी ज्यादा कर चुका है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ एक शेयर...और 2025 में पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी!
शेयर जिसने लगा दिया पैसों का अंबार, दनादन दे डाला 213 गुना रिटर्न