एक रिस्क...और शेयर बाजार का किंग बन बैठा ये शख्स, छाप डाले हजारों करोड़

Published : Dec 25, 2024, 04:26 PM IST
Investor

सार

स्टॉक मार्केट के दिग्गज और 'मिस्टर व्हाइट' ने मात्र 5 हजार रुपए से शुरुआत करके अरबों का साम्राज्य खड़ा कर दिया है। एक रिस्क के बाद उनका पैसा कई गुना बढ़ गया।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में कई दिग्गज निवेशकों ने अपनी स्ट्रैटजी के दम पर करोड़ों-अरबों की कमाई की है। कुछ ने एक-दो बार लॉस के बाद ही मार्केट से किनारा कर लिया, लेकिन जो डटे रहे उनका पोर्टफोलियो आज देखने लायक है। ऐसा ही एक नाम है राधा किशन दमानी (Radhakishan Damani)। इन्हें 'RD' नाम से भी जाना जाता है। हर वक्त सफेद कपड़े पहनने की वजह से लोग उन्हें 'मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट' भी कहकर बुलाते हैं। 80 के दशक में स्टॉक मार्केट में सिर्फ 5 हजार रुपए से शुरुआत करने वाले दमानी आज 8वें सबसे अमीर भारतीय हैं। बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला इन्हें अपना गुरु मानते थे। आइए जानते हैं राधा किशन दमानी की सक्सेस स्टोरी

3.25 लाख करोड़ कंपनी के मालिक

राधा किशन दमानी रिटेल मार्केट में बड़ा नाम हैं। इनकी कंपनी Avenue Supermarts देश के बड़े शहरों में डी-मार्ट (D-Mart) ऑपरेट करती है। जिसकी शुरुआत साल 2002 में मुंबई के पवई में हुई थी। आज इस कंपनी का मार्केट कैप 3.25 लाख करोड़ से ज्‍यादा है। हुरुन इंडिया (Hurun India) की लिस्ट में दमानी 8वें सबसेअमीर भारतीय हैं। उनकी नेटवर्थ (Radhakishan Damani Net Worth) 190,900 करोड़ है। रिपोर्ट के अनुसार, दमानी की कमाई कंपनी के अलावा शेयर बाजार से भी होती है।

शेयर बाजार में राधा किशन दमानी का सफर 

1985-86 में पिता शिवकिशन दमानी के निधन के बाद परिवार का बॉल बेयरिंग बिजनेस घाटे में आ गया, तब राधा किशन ने इसकी कमान संभाली और इस बिजनेस को बंद कर दिया। पिता शेयर ब्रोकर हुआ करते थे, तो उन्हें देखकर राधा किशन को बचपन में ही बाजार की समझ आ गई थी। पिता के गुजरने के बाद भाई गोपीकिशन दमानी के साथ पूरा फोकस स्टॉक मार्केट पर ही लगाया। महज 5,000 रुपए लेकर बाजार में उतरे और खूब पैसा कमाया।

सड़क पर आते-आते बचे थे राधा किशन दमानी

1992 में हर्षद मेहता घोटाले के दौरान राधा किशन दमानी को खूब फायदा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त दमानी ने कहा था कि 'अगर हर्षद मेहता 7 दिन अपनी लॉन्ग पोजिशन और होल्ड कर लेते तो दमानी को सड़क पर आना पड़ जाता, क्योंकि हर्षद ने बाजार में तेजी पर दांव लगाया था और मैंने बाजार के गिरने पर। हालांकि, घोटाला सामने आते ही बाजार गिर गया और मुझे बहुत ज्यादा फायदा हुआ।'

इस शेयर ने बदली दमानी की किस्मत 

1995 का साल राधा दमानी के लिए सबसे अच्छा रहा था। तब निवेशक सरकारी बैंकों में पैसा लगा रहे थे लेकिन दमानी ने सस्ते वैल्युएशन वाली कंपनी में लंबे समय तक रहने की सोची। उन्होंने HDFC बैंक के IPO में पैसा लगा दिया। जिसमें उनका पैसा कई गुना बढ़ गया। मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का IPO आने के बाद राधा किशन दमानी को देश का रिटेल किंग कहा गया। 21 मार्च 2017 को उनकी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

छापने हैं नोट तो लगा दो पैसा, 8 गुनी रकम करने वाले शेयर को लेकर क्या बोले Expert 

 

पैसा छापने वाला शेयर! 5 साल में दे चुका है 1700% से ज्यादा रिटर्न

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें