1 हजार की नौकरी करने वाला गांव का लड़का कैसे बना करोड़पति?

सिर्फ 1 हजार रुपए की नौकरी से शुरुआत करके गांव के एक लड़के ने शेयर बाजार में 120 करोड़ रुपए का पोर्टफोलियो बनाया। कम उम्र में घर छोड़कर नौकरी करने वाला यह लड़का आज दिग्गज निवेशक है।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 31, 2024 9:43 AM IST / Updated: Oct 31 2024, 04:35 PM IST

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई निवेशकों की लॉटरी लगी है। सही स्ट्रैटजी और थोड़ा सा धैर्य कुछ सालों में ही पैसों को कई गुना बढ़ा सकता है। कई दिग्गज निवेशकों ने बाजार से अच्छा खासा पैसा बनाया है। ऐसे ही एक निवेशक हैं पोरिंजू वेलियाथ (Porinju Veliyath)...जिनकी स्ट्रैटजी कमाल की है। उन्हें 'स्मॉल कैप के किंग' नाम से जाना जाता है। वेलियाथ ने एक हजार की नौकरी करके स्टॉक मार्केट में 120 करोड़ रुपए बनाए हैं। आइए जानते हैं उनकी कहानी...

कम उम्र में छोड़ा घर

पोरिंजू वेलियाथ का जन्म 1962 में केरल के कोच्चि में हुआ था। पूरा परिवार छोटे से गांव त्रिशूर में रहता था। घर में खेती होती थी, जिससे सही तरह गुजारा भी नहीं हो पाता था। 16 साल की उम्र में परिवार की हालत सुधारने के लिए वेलियाथ ने घर छोड़ दिया और नौकरी करने लगे।

Latest Videos

1 हजार की नौकरी से शुरुआत

पोरिंजू की पहली नौकरी अकाउंटेंट की थी। जिसमें उनकी सैलरी सिर्फ 1,000 रुपए थी। कुछ समय बाद फोन ऑपरेटर की जॉब करने लगे और सैलरी बढ़कर 2,500 रुपए हो गई। एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बारें में बताते हुए कहा- 'मैंने कम उम्र में नौकरी शुरू की, तब रहने के लिए घर तक नहीं था। मुझे लगने लगा था कि हालात सुधारने की जरूरत है।'

शहर नहीं भाया तो गांव जाने का बनाया प्लान

1990 में कोटक सिक्योरिटीज में पोरिंजू बतौर फ्लोर ट्रेडर काम करने लगे। उनकी यह जॉब मुंबई में थी। यहीं उन्होंने अपना नाम फ्रांसिस रखा। मुंबई में काम करते हुए उन्होंने रिसर्च एनालिस्ट और फंड मैनेजर जैसे कई पदों की जिम्मेदारी संभाली और शेयर बाजार के बारें में अच्छी तरह जानकारी ली। सबकुछ सही चल रहा था लेकिन शहर की जिंदगी से वो खुश नहीं थे। वापस गांव जाकर कुछ करना चाहते थे।

शेयर बाजार में इस तरह हुई एंट्री

मुंबई से सबकुछ समेटकर वेलियाथ वापस कोच्चि आ गए और यहीं से उनकी शेयर मार्केट की जर्नी शुरू हुई। साल 2002 में इक्विटी इंटेलिजेंस नाम से फनी फंड मैनेजमेंट कंपनी शुरू की। इस कंपनी के जरिए वह अपना पोर्टफोलियो तो मैनेज करते ही थे। मौजूदा समय में वो आर्य वैद्य फार्मेसी के डायरेक्टर हैं। उनकी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के साथ मिलकर 'लीवर आयुष' ब्रांड नाम से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। उनकी एक किताब 'The Complete Step-by-Step Guide to the Stock Market and Investing' भी मार्केट में आई।

पोरिंजू वेलियाथ का पोर्टफोलियो

Trendlyne.com के अनुसार, दिसंबर 2015 में वेलियाथ का पोर्टफोलियो 5.87 करोड़ का था, जो सितंबर 2021 में बढ़कर 213.11 करोड़ हो गया। बेहद कम समय में उन्होंने इतना फंड बनाया। पिछले साल अप्रैल में उनका पोर्टफोलियो घटकर करीब 120 करोड़ तक पहुंच गई थी। उन्हें मल्टीबैगर स्टॉक पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

गांव से निकला लड़का, फिर 5 लाख से कैसे खड़ी कर दी 7000 करोड़ की कंपनी

 

17 साल लगाया झाड़ू, 25 साल गैरेज में काम..फिर कैसे इस शख्स ने कूट दिए 66 Cr

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया