
Sensex-Nifty Updates: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 17 नवंबर को शेयर बाजार में खासी तेजी दिखी। बीएसई सेंसेक्स जहां 388 अंक उछलकर 84951 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी 103 अंकों की बढ़त के साथ 26013 पर क्लोज हुआ। इस दौरान निफ्टी बैंक इंडेक्स ने तो पहली बार रिकॉर्ड 59000 के स्तर को छुआ। 0.8% की बढ़त के साथ बैंक निफ्टी ने आज एक नया इतिहास रचा। आखिर में बैंक निफ्टी 445 अंकों की तेजी के साथ 58,962.70 के लेवल पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी को सपोर्ट देने में आज जिन स्टॉक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा, उनमें एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। बैंक निफ्टी के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने की एक बड़ी वजह बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर स्थिर सरकार यानी NDA गठबंधन को बहुमत मिलना है।
सोमवार को शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों ने जमकर कमाई की और चंद घंटों की ट्रेडिंग में ही 3 लाख करोड़ रुपए छाप दिए। पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 473.94 लाख करोड़ रुपये था, जो 17 नवंबर को बढ़कर 477.10 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यानी निवेशकों के मार्केट कैप में 3.16 लाख करोड़ रुपये बढ़े हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई इंडेक्स पर सोमवार को कुल 4497 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 2091 शेयर जहां तेजी के साथ बंद हुए, वहीं 2200 शेयरों में गिरावट देखी गई। इसके अलावा 206 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के यानी फ्लैट रहे। कारोबार के दौरान 177 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपना नया 52-वीक हाइएस्ट लेवल छुआ। वहीं 191 शेयरों ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने 52-हफ्तों के नए लोएस्ट लेवल को टच किया।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। इसमें इटरनल (Eternal) के शेयर 1.94% तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.06% से लेकर 1.34% की बढ़त पर क्लोज हुए।