Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने का असर सोमवार 12 मई को शेयर बाजार पर दिखा। BSE सेंसेक्स 2975 और NSE निफ्टी 916 अंक उछलकर बंद हुआ। इस दौरान निवेशकों की दौलत एक झटके में 16 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
BSE सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा 7.91% की तेजी इन्फोसिस के शेयर में दिखी। इसके अलावा HCL Tech, Tata Steel, Eternal और टेक महिन्द्रा के शेयरों में 6.35% से लेकर 5.36% की तेजी रही।
57
Sensex के इन दो शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के 2 शेयर गिरावट पर बंद हुए। इनमें IndusInd Bank का स्टॉक 3.57% गिरकर बंद हुआ। वहीं, Sun Pharma के शेयरों में 3.56% की गिरावट दर्ज की गई।
67
3545 शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
सोमवार 12 मई को सेंसेक्स में कुल 4254 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 3545 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 576 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।
77
110 शेयरों ने छुआ नया 52 वीक हाइएस्ट लेवल
12 मई को कारोबार के दौरान 110 शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट लेवल छुआ। वहीं 48 शेयर ऐसे भी रहे, जिन्होंने नया 52 वीक लो लेवल टच किया।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News