पूरे के पूरे गांव को करोड़पति बनाने वाला शेयर देगा बड़ा झटका? जानें क्यों

आईटी सेक्टर के एक शेयर को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने चेतावनी दी है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग घटा दी है। इस शेयर को खरीदकर एक गांव के सभी लोग करोड़पति बन चुके हैं। 

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में एक तरफ तेजी है तो दूसरी तरफ करोड़पति बनाने वाले एक स्टॉक को लेकर बुरी खबर आ रही है। इस शेयर में दांव लगाने वाले निवेशकों को एक ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने अलर्ट किया है। शेयर को डाउनग्रेड करते हुए इसे होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट भी कम कर रहा है। हम बात कर रहे हैं आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयर विप्रो (Wipro Share) की। इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र के आलमनेर गांव से हुई थी। जहां हर इंसान इस शेयर को खरीद करोड़पति बन चुका है। आलम ये है कि आज भी जब बच्चा पैदा होता है, जो गांव वाले उसके नाम विप्रो के शेयर को खरीदकर रख देते हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर की रेटिंग क्यों कट की है...

विप्रो शेयर की कीमत 

गुरुवार, 2 जनवरी 2025 को विप्रो लिमिटेड का शेयर दोपहर 2.30 बजे तक 302.70 रुपए (Wipro Limited Share Price) पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA के डाउनग्रेड करने के बाद से शेयर में गिरावट आ गई थी। हालांकि, अभी ये शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई, 2024 को सीएलएसए ने विप्रो के शेयरों को डबल-अपग्रेड करते हुए आउटपरफॉर्म रेटिंग कर दी थी। तब इस शेयर का टारगेट प्राइस 431 रुपए से बढ़ाकर 607 रुपए कर दिया था।

Latest Videos

क्या विप्रो के शेयर में आएगी गिरावट 

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आईटी स्टॉक विप्रो की रेटिंग कम कर दी है। इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस (Wipro Share Price Target) घटाकर 303 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल में ही शानदार प्रदर्शन के बावजूद इसे डाउनग्रेड किया गया है। ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की सीसी ग्रोथ काफी कम रह सकती है। पिछले साल 2024 में इनकम भी करीब एक फीसदी तक कम रही है। ब्रोकरेज ने कहा कि विप्रो लिमिटेड के लिए री-रेटिंग का अगला फेज बाकी आईटी कंपनियों के साथ आगे बढ़ने पर होगी।

विप्रो शेयर का रिटर्न 

पिछले साल 1 जुलाई, 2024 से विप्रो के शेयरों में 17 परसेंट की तेजी आई थी। एक साल के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 28 परसेंट का रिटर्न दिया है। पांच साल की बात करें तो 139 परसेंट का मुनाफा हुआ है। 1,976 में इस कंपनी में सिर्फ 10 हजार रुपए लगाने वाले निवेशकों के शेयर की कीमत आज करीब 1,000 करोड़ रुपए हो गई होती। तब से लेकर अब तक इस शेयर के भाव काफी बढ़े हैं और कंपनी ने कई बार स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर और डिविडेंड दिया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी 

 

सिर्फ 1 शेयर चमका देगा पोर्टफोलियो, आने वाली है गजब की तेजी! 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य