शेयर बाजार में उछाल : 4 फैक्टर्स मार्केट पर डालेंगे असर, इन शेयरों पर रखें नजर

सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स 950 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 250 अंकों से ऊपर पहुंच गया।

Satyam Bhardwaj | Published : Aug 6, 2024 4:03 AM IST / Updated: Aug 06 2024, 09:45 AM IST

बिजनेस डेस्क : सोमवार को भयंकर गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार संभल गया है। 6 अगस्त को जबरदस्त उछाल के साथ स्टॉक मार्केट (Stock Market) खुला है। सेंसेक्स 950 अंकों की बढ़त के साथ खुला है। निफ्टी भी 250 अंकों से ऊपर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी करीब 470 अंकों की तेजी आई है। पावर और मेटल के शेयरों में दम दिख रहा है। बता दें कि सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट्स में तगड़ी बिकवाली के बाद दुनियाभर के शेयर बाजार में हाराकार मच गया था। आज जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में उछाल आना हर बाजार के लिए राहत की बात मानी जा रही है। अमेरिकी बाजारों में दो साल की सबसे बड़ी गिरावट आई है।

किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट

Latest Videos

ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है, जबकि बैंक, आईटी, मीडिया के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रही हैं। निफ्टी के 50 के 45 शेयरों में तेजी और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स के शेयर 3% तक चढ़े हैं और सबसे ज्यादा गिरावट SBI लाइफ के स्टॉक में आया है।

चार फैक्टर्स का रहेगा मार्केट पर असर

  1. आज से रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग शुरू हो रही है, जो 8 अगस्त 2024 तक चलेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर 6.5% पर अपरिवर्तित रहेगी।
  2. इस हफ्ते 900 से ज्यादा कंपनियां अपनी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। मंगलवार को टाटा पावर, TVS मोटर्स, बाटा, रेमंड जैसी कंपनियां अप्रैल-जून तिमाही के रिजल्ट जारी करने वाले हैं। जिनका असर बाजार पर दिख सकता है।
  3. सोमवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस में 2.60% की गिरावट आई थी। नैस्डैक भी 3.43% तक गिर गया था। आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और गिफ्ट निफ्टी उछला है।
  4. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 5 अगस्त को 10,073.75 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए थे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 9,155.55 करोड़ के शेयर खरीदे थे। इसका मतलब साफ है कि विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Stock Market Crash:साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, जानें कब 4000 अंक टूटा Sensex

 

शेयर मार्केट की आंधी में डूब गई इन अमीरों की दौलत, जानें किसे कितना नुकसान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ