
Stocks To Watch: मंगलवार 8 जुलाई को गिरावट पर खुले बाजार बंद होते-होते हरे निशान पर पहुंच गए। इस दौरान सेंसेक्स 270 प्वाइंट तेजी के साथ 83712 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 61 अंक उछलकर 25522 पर क्लोज हुआ। ऐसे में 9 जुलाई को बाजार की चाल कैसी रहेगी, इसको लेकर निवेशकों के मन में कई सवाल हैं। जानते हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में, जिनमें बुधवार को जबर्दस्त हलचल देखने को मिल सकती है।
टाटा स्टील ने 8 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के प्रोडक्शन डेटा जारी किए। कंपनी ने भारत में 5.26 मिलियन टन क्रूड स्टील का उत्पादन दर्ज किया। सालान आधार पर देखें तो ये लगभग स्थिर रहा। हालांकि, इस दौरान डिलीवरी 3.8% घटकर 4.75 मिलियन टन रही। ऐसे में बुधवार को इस स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है।
JSW स्टील ने भी पहली तिमाही के प्रोडक्शन डेटा जारी किए हैं। इसके मुताबिक, कंपनी का क्रूड स्टील प्रोडक्शन वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 14% बढ़कर 7.26 मिलियन टन रहा। ऐसे में 9 जुलाई को इस स्टॉक पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
वित्त वर्ष 205-26 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का ग्लोबल होलसेल वॉल्यूम 9% घटकर 2.99 लाख यूनिट रहा। वहीं, पैसेंजर व्हीकल होलसेल में 10% की गिरावट देखने को मिली और ये 1.24 लाख यूनिट रहा। इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल होलसेल 6 प्रतिशत घटकर 87,569 यूनिट रहा। ऐसे में ये स्टॉक भी बुधवार को निवेशकों की रडार पर रहने वाला है।
श्री दिग्विजय सीमेंट ने निवेशकों को 1.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त रखी है। यानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड की खबर के चलते इस स्टॉक में भी हलचल देखने को मिल सकती है।
सुप्रीम इंडस्ट्रीज को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन की तरफ से 54 करोड़ रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है। इसके तहत कंपनी को 6 महीने में 10 KG क्षमता वाले 2 लाख कंपोजिट LPG सिलेंडर की सप्लाई करनी है। बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से ये स्टॉक भी बुधवार को सुर्खियों में रहेगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)