
Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आपकी एक छोटी सी प्यारी बेटी है और आप चाहते हैं कि उसका फ्यूचर मजबूत हो, वो पढ़े-लिखे, आगे बढ़े और जब बड़ी हो, तो उसके पास पैसों की टेंशन न हो तो एक सरकारी स्कीम आपके लिए जबरदस्त हो सकती है। हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि है योजना की, जो सरकार की ऐसी स्कीम है, जिसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करते रहें और जब बेटी बड़ी होकर 21 साल की होगी, तो उसके नाम लाखों रुपए तैयार मिलेंगे। जिससे उसकी पढ़ाई, शादी या कोई भी जरूरत पूरी हो सकती है। ये कोई आम सेविंग स्कीम नहीं है, बल्कि गारंटीड और सुरक्षित योजना है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारें में एक-एक बात और ये भी कि अगर आप हर महीने इसमें 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक जमा करते हैं तो कितना पैसा बनकर तैयार हो जाएगा?
यह योजना केंद्र सरकार की एक बचत स्कीम है, जो खासतौर से बेटियों के लिए बनाई गई है। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो आप उसके नाम से SSY खाता खोल सकते हैं। सबसे बड़ी बात, जब 21 साल में पैसे मिलेंगे तो उसे आप उसकी पढ़ाई, शादी या कोई भी जरूरी सपना पूरा कर सकते हैं, वो भी बिना कर्ज लिए।
ब्याज दर- अभी 8.2% सालाना (तिमाही आधार पर तय होती है)
निवेश अवधि- 15 साल तक निवेश करना होता है
मैच्योरिटी- 21 साल बाद राशि मिलती है (बेटी की उम्र के अनुसार)
न्यूनतम निवेश-250 रुपए सालाना
अधिकतम निवेश- 1.5 लाख रुपए सालाना
टैक्स छूट- EEE कैटेगरी में आती है (निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी तीनों टैक्स फ्री)
कुल निवेश- 1,80,000 रुपए (15 साल में)
ब्याज- 3,74,206 रुपए
कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 5,54,206 रुपए
कुल निवेश- 3,60,000 रुपए
ब्याज- 7,48,412 रुपए
कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 11,08,412 रुपए
कुल निवेश- 5,40,000 रुपए
ब्याज- 11,22,619 रुपए
कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 16,62,619 रुपए
कुल निवेश- 7,20,000 रुपए
ब्याज- 14,96,825 रुपए
कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 22,16,825 रुपए
कुल निवेश- 9,00,000 रुपए
ब्याज- 18,71,031 रुपए
कुल मैच्योरिटी अमाउंट- 27,71,031 रुपए
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News