पाकिस्तान में इन 5 बड़ी कंपनियों ने बंद किए प्लांट, रक्षा मंत्री ने कबूला- हम एक दिवालिया देश में रह रहे

पाकिस्तान में आर्थिक संकट से हालात दिन-ब-दिन बुरे होते जा रहे हैं। यहां तक कि अब कई कंपनियां भी वहां से अपना कारोबार समेटने लगी हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुद ये बात कबूल कर चुके हैं, कि उनका देश दिवालिया हो चुका है। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 21, 2023 8:34 AM IST / Updated: Feb 21 2023, 02:05 PM IST

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान अपने जन्म के बाद अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। देश में आर्थिक संकट से उपजे हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ जहां लोग आसमान छूती महंगाई से त्रस्त हैं, वहीं दूसरी ओर अब वहां बेरोजगारी की मार भी पड़ने लगी है। पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार महज 3 बिलियन डॉलर रह गया है, जिससे उसकी सप्लाई चेन पर भी सीधा असर पड़ा है। इसके चलते, सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) समेत कई बड़ी कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने प्लांट या तो बंद कर दिए हैं, या फिर प्रोडक्शन लगभग खत्म हो चुका है।

इन कंपनियों के बंद किए प्लांट :

Latest Videos

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के एक-एक करके कई बड़ी कंपनियां अपना काम समेट चुकी हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी मोटर्स कॉरपोरेशन के अलावा जीएसके, अमरेली स्टील्स लिमिटेड, मिल्लत ट्रैक्टर्स और डायमंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने या तो अपने प्लांट बंद कर दिए हैं, या फिर इनमें प्रोडक्शन नाम मात्र का रह गया है।

महंगाई के साथ अब बढ़ा बेरोजगारी का संकट :

पाकिस्तान में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कंपनियों को अपनी जरूरत के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि कंपनियां धीरे-धीरे अपने प्लांटों पर ताले लगा रही हैं। इसके चलते अब वहां बेरोजगारी का संकट भी गहराता जा रहा है। कामकाज बंद करने वाली कंपनियां धीरे-धीरे लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं।

महंगाई से मचा हाहाकार :

पाकिस्तान में महंगाई दर 30% के करीब पहुंच चुकी है। इसके चलते खाने-पीने की सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। आटा-दाल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक सब कुछ महंगा हो चुका है। पेट्रोल के दाम 262 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं। वहीं, आटा 150 रुपए किलो मिल रहा है। मीट भी 1000 रुपए किलो हो चुका है। लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं।

पाकिस्तान छोड़कर भाग रहे अमीर लोग :

पाकिस्तान में बिगड़ते हालातों को देखते हुए अमीर लोग अब देश छोड़कर दूसरी जगह भाग रहे हैं। 2022 में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ा है। 2016 के बाद देश छोड़ने वालों की ये संख्या सबसे ज्यादा है। साल 2021 की तुलना में 2022 में पाकिस्तान से पलायन करने वालों की संख्या में करीब 200% का इजाफा हुआ है।

रक्षा मंत्री ने भी कबूली दिवालिया होने की बात :

बता दें कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Forex Reserve) पिछले 9 साल में सबसे कम हो गया है। पाकिस्तान के पास अब सिर्फ 3 अरब डॉलर का विदेशी रिजर्व बचा है। ऐसे में उसके पास बाहर से चीजें मंगाने के लिए भी पैसा नहीं है। देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अब ये बात कबूल ली है कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। एक इवेंट के दौरान आसिफ ने खुद कहा कि अब हम एक दिवालिया देश में जिंदगी बसर कर रहे हैं।

ये भी देखें : 

उस शख्स ने मेरे हाथों को चूमते हुए कहा- हमारी पीढ़ियां याद रखेंगी कि आपके देश ने हमारे लिए क्या किया

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump