Swiggy IPO: तीसरे दिन 3 गुना से ज्यादा भराया आईपीओ, जानें कितना चल रहा GMP

स्विगी का IPO तीसरे दिन 3.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का रुझान इस आईपीओ में कम दिखा। क्या ये आईपीओ जोमैटो की तरह लोगों को मुनाफा दे पाएगा, जानते हैं। 

Swiggy IPO Subscription Status Day 3: स्विगी लिमिटेड का आईपीओ तीसरे और आखिरी दिन शाम 3 बजे तक 3.40 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को 1.06 गुना बोलियां मिलीं। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 5.73 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में आईपीओ अब तक 0.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 4,499 करोड़ रुपए कीमत के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत 6,828.43 करोड़ रुपए के 17,50,87,863 शेयर बेचेंगे।

Swiggy IPO का प्राइस बैंड

Swiggy IPO के तहत कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए के बीच रखा है। इसके एक लॉट में 38 शेयर हैं। मिनिमम एक लॉट के लिए 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना जरूरी है। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Latest Videos

कब होगा अलॉटमेंट?

Swiggy IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार 11 नवंबर को किया जाएगा। जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 12 नवंबर को पैसा आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में 12 नवंबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 13 नवंबर को एक साथ होगी। बता दें कि पात्र कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 25 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।

कितना चल रहा Swiggy का GMP

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, आईपीओ आने से पहले स्विगी का शेयर ग्रे मार्केट में महज 2 रुपए यानी 0.51% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से देखें तो ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 390 रुपए से 2 रुपए प्लस यानी 392 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का राजस्व 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। हालांकि, जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024 में 12,114 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया। 

ये भी देखें: 

IPO: तय हुआ निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का प्राइस बैंड, जानें डिटेल्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts