IPO अलर्ट: स्विगी ही नहीं इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 5 IPO, एक बड़ी लिस्टिंग भी

स्विगी, सैजिलिटी इंडिया, एसीएमई सोलर, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के IPO इसी हफ्ते खुल रहे हैं। इसके अलावा Afcons Infrastructure की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होने वाली है।

Upcoming IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी इस हफ्ते अपना आईपीओ उतारने जा रही है। स्विगी के अलावा इस हफ्ते 4 और आईपीओ आने वाले हैं। इनमें एक आईपीओ SME कैटेगरी का, जबकि चार मेनबोर्ड कैटेगरी के हैं। इसके अलावा इस हफ्ते पलोनजी मिस्त्री ग्रुप की एक बड़ी कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है। मतलब अगर आप भी IPO में निवेश कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये हफ्ता काफी अच्छा रहने वाला है।

1- स्विगी लिमिटेड (Swiggy Limited IPO)

स्विगी लिमिटेड का आईपीओ 6 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इसमें 8 तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने शेयर के लिए 371 से 390 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है। इसके एक लॉट में 38 शेयर हैं। इसमें मिनिमम एक लॉट के लिए 14820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर की बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,660 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 11327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।

Latest Videos

2- सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड (Sagility India IPO)

ये आईपीओ 5 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इसमें 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 2106.60 करोड़ रुपये है। वहीं, कंपनी ने इसके शेयर का प्राइस बैंड 28 से 30 रुपए के बीच फिक्स किया है। इसका लॉट साइज 500 शेयरों का है, जिसके लिए मिनिमम 15,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 6500 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 195,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी।

3- एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings IPO)

ये आईपीओ 6 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक 8 नवंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये के बीच तय किया है। इसके एक लॉट में 51 शेयर हैं। इसके लिए 14,739 रुपये का निवेश करना होगा। रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें मैक्सिमम 13 लॉट यानी 663 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और इसके लिए उन्हें 191,607 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ है। लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।

4. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance)

निवा बूपा हेल्थकेयर का आईपीओ 7 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 11 नवंबर तक बोलियां लगा सकेंगे। 2200 करोड़ रुपए साइज वाले इस इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने अभी तय नहीं किया है। कंपनी 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, जबकि कंपनी के मौजूद शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ओएफएस के तहत 1400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। लिस्टिंग 14 नवंबर को होगी।

5. नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments)

SME सेगमेंट का ये आईपीओ शुक्रवार 8 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इसमें 12 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 20 से 24 रुपए के बीच फिक्स किया है। लॉट साइज 6000 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को 1,44,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस इश्यू के जरिये कंपनी कुल 13 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।

Afcons Infrastructure की लिस्टिंग

इस हफ्ते Afcons Infrastructure के आईपीओ की लिस्टिंग भी होनी है। बीएसई और एनएसई पर ये शेयर 4 नवंबर को लिस्ट होगा। इसकी लिस्टिंग सोमवार यानी 4 नवंबर को होगी। ये आईपीओ करीब 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ये भी देखें: 

2 रुपए वाले शेयर का कमाल, 60 महीने में कैसे 50 हजार के बना दिए 85 लाख

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts