तौबा-तौबा! इस शेयर ने तो सारा मूड खराब कर दिया

Published : Feb 05, 2025, 09:52 PM IST
Stock market

सार

स्विगी को तीसरी तिमाही में 799 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिससे शेयरों में 3.69% की गिरावट देखी गई। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 31% की बढ़ोतरी निवेशकों के लिए थोड़ी राहत की बात है।

बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने 5 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी को 799 करोड़ रुपए का भारी-भरकम नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 574.4 करोड़ का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का घाटा 39 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों का सारा मूड खराब कर दिया, जिसका असर स्विगी के शेयरों पर भी देखने को मिला।

3.69% टूट गया Swiggy का शेयर

खराब तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने स्विगी के स्टॉक से दूरी बनानी शुरू कर दी। नतीजा, शेयर में भारी गिरावट के रूप में देखने को मिला। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक एक समय 414 रुपए तक नीचे आ गया। हालांकि, बाद में हल्की रिकवरी के बाद ये 3.69% की गिरावट के साथ 418.05 रुपए पर क्लोज हुआ।

हाइएस्ट लेवल से 30% तक टूट चुका स्विगी का स्टॉक

Swiggy का IPO 6 से 8 नंवबर 2024 के बीच ओपन हुआ था। वहीं, इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को हुई। बीएसई पर ये अपने इश्यू प्राइस 390 से 5.64% प्रीमियम यानी 412 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद ये 617 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्टॉक अपने हाइएस्ट लेवल से अब तक 30% तक टूट चुका है। एक समय तो ये अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे यानी 389.05 रुपए पहुंच गया था। ये इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल भी है।

Tax पर 12 LAKH की छूट के बाद अब एक और तोहफे की तैयारी, PF पर आने वाली है खुशखबरी

कंपनी के मार्केट कैप में भी गिरावट

स्विगी के खराब तिमाही नतीजों के बाद शेयर में गिरावट का असर इसके मार्केट कैप पर भी देखने को मिला। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1 लाख करोड़ से नीचे फिसलते हुए 94,673 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त

तीसरी तिमाही में स्विगी को भले ही नुकसान हुआ है, लेकिन इस दौरान ऑपरेशन से कंपनी के रेवेन्यू में 31 प्रतिशत का उछाल आया और ये बढ़कर 3,993 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 3049 करोड़ रुपए ही था। कंपनी के रेवेन्यू में इजाफे का क्रेडिट क्विक कॉमर्स और ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस को जाता है।

ये भी देखें : 

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

कुत्ता, जिसकी कीमत में आ जाएंगी 20 मर्सडीज...जानें किसके पास

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर